हरिद्वार क्षेत्र के चार स्टोन क्रेशर सीज हुए,मालिको पर लाखों का भारी भरकम जुर्माना

देहरादून/हरिद्वार

जनपद हरिद्वार में अवैध खनन और भंडारण की लगातार मिल रही शिकायतो को लेकर प्रशासन की ओर से कड़ी कार्यवाही की गयी है।

इसी क्रम में शुक्रवार को इब्राहिमपुर क्षेत्र से मिल रही अवैध खनन व भंडारण की सूचनाओं के संदर्भ में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा राजस्व एवं खनन विभाग को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये गए थे।

जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशों को लेकर हरिद्वार जनपद के इब्राहिमपुर क्षेत्र के चार स्टोन क्रेशरों पर छापेमारी की गई। जहां पर अवैध भंडारण व परिवहन पाए जाने पर नायब तहसीलदार हरिद्वार गिरीश तिवारी, राजस्व एवं खनन अधिकारी, रवि नेगी के संयुक्त दल ने शिकायतों के दृष्टिगत कड़ी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के श्री दुर्गे, श्री गंगे, श्री राम एवं महावीर स्टोन क्रेशरों पर उपखनिज के अवैध भंडारण पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए उन्हें अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया । खबर के मुताबिक प्रशासAQन ने चारो क्रेशर मालिकों पर कई लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.