केदारनाथ धाम में फ्री वाई फाई उपलब्ध,शनिवार को सफल ट्रायल के बाद श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुई सुविधा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

केदारनाथ धाम में फ्री वाई फाई उपलब्ध,शनिवार को सफल ट्रायल के बाद श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुई सुविधा

देहरादून/केदारनाथ

उत्तराखंड की विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा श्रद्धालुओं के लिए सुखद और सुगम रहे, राज्य सरकार और जिला प्रशासन लगातार इसके लिए नए प्रयास करने में जुटा हुआ है।

जिसके चलते अब श्रद्धालुओं को

केदारपुरी में फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध होगी। शनिवार को सफल ट्रायल के बाद यह सुविधा शुरू कर दी गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार की पहल पर आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील रुद्रप्रयाग जनपद में एक अलग मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया गया है। जिसे “डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क“ नाम दिया गया है। जो आपदा और अन्य विकट परिस्थिति में भी लगातार संचालित रहेगा। साथ ही मोबाइल डाटा, वॉयस कॉलिंग और हाई क्वालिटी सीसीटीवी विजुअल्स की सुविधा भी उपलब्ध है।

इसी रिसोर्स नेटवर्क के तहत श्रद्धालुओं को अब फ्री वाईफाई की सुविधा मिलने जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती के अनुसार वाईफाई के लिए वाईफाई सेटिंग पर जाकर अपना मोबाईल नंबर पंजीकृत करना होगा, जिसके बाद एक ओटीपी मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे भरने के बाद आधे घंटे तक हाई स्पीड वाईफाई का लाभ उठाया जा सकता है।

इसके साथ ही रुद्रप्रयाग देश का पहला जनपद बन गया है, जिसके पास अपना अलग और संपूर्ण मोबाइल नेटवर्क है।

जुलाई 2024 में केदारनाथ पैदल मार्ग पर आई आपदा के दौरान जब अन्य मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह ठप हो गए थे, तब ऐसी नेटवर्क व्यवस्था यात्रियों, मजदूरों और रेस्क्यू टीमों के लिए जीवन रेखा बनी थी। इससे रास्ते में फंसे लोगों ने अपने घरों से संपर्क किया और राहत एवं बचाव कार्यों में भी मदद मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.