2 फरवरी से रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा हेतु मार्ग विस्तार के मद्देनजर कुछ गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान के समय में किया है परिवर्तन,देखिए…

देहरादून

रेलवे प्रशासन द्वारा 2 फरवरी से यात्री जनता की सुविधा हेतु मार्ग विस्तार के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों के विभिन्न स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया है।

प्रशासन द्वारा 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस का 02 फरवरी,2025 से पीलीभीत तक मार्ग विस्तार निम्नवत प्रदान किया जायेगा।

मार्ग विस्तार-

👉15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस 02 फरवरी,2025 से विस्तारित मार्ग पीलीभीत से 16.05 बजे प्रस्थान कर पूरनपुर से 17.10 बजे तथा मैलानी से 18.05 बजे छूटकर दूसरे दिन 07.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

👉15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस 02 फरवरी,2025 से गोरखपुर से 22.15 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन मैलानी से 11.30 बजे तथा विस्तारित मार्ग पर पूरनपुर से 12.25 बजे छूटकर पीलीभीत 13.25 बजे पहुंचेगी।

गोरखपुर से मैलानी के मध्य इस गाड़ी का आगमन एवं प्रस्थान समय पूर्ववत रहेगा।

मार्ग विस्तार के फलस्वरूप गाड़ियों के आमगन/प्रस्थान में परिवर्तन…

👉55324 टनकपुर-पीलीभीत सवारी गाड़ीे 02 फरवरी,2025 से टनकपुर से 12.10 बजे के स्थान पर 10.10 बजे प्रस्थान करेगी एवं पीलीभीत स्टेशन पर 13.35 बजे के स्थान पर 11.55 बजे पहुंचेगी।

👉55320 पीलीभीत-बरेली सिटी सवारी गाड़ीे 02 फरवरी,2025 से पीलीभीत से 13.55 बजे के स्थान पर 13.15 बजे प्रस्थान करेगी।

👉55360 मैलानी-पीलीभीत सवारी गाड़ीे 02 फरवरी,2025 से मैलानी से 10.45 बजे के स्थान पर 10.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा यह गाड़ी पीलीभीत स्टेशन पर 13.20 बजे के स्थान पर 13.10 बजे पहुंचेगी।

👉55362 मैलानी-पीलीभीत सवारी गाड़ीे 02 फरवरी,2025 से मैलानी से 17.50 बजे के स्थान पर 18.05 बजे प्रस्थान करेगी तथा यह गाड़ी पीलीभीत स्टेशन पर 20.40 बजे के स्थान पर 20.50 बजे पहुंचेगी।

👉15073/15074 सिगरौली-टनकपुर-सिगरौली एक्सप्रेस 02 फरवरी,2025 से टनकपुर स्टेशन पर 15.20 बजे के स्थान पर 15.30 बजे पहुंचेगी।

👉12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस 02 फरवरी,2025 से टनकपुर स्टेशन पर 16.00 बजे के स्थान पर 16.10 बजे पहुंचेगी।

👉55085 पीलीभीत-डालीगंज सवारी गाड़ीे 02 फरवरी,2025 से मैलानी स्टेशन पर 19.40 बजे के स्थान पर 19.45 बजे पहुंचेगी।

👉75302 टनकपुर-बरेली सिटी डेमू गाड़ी 02 फरवरी,2025 से टनकपुर स्टेशन से 15.25 बजे के स्थान पर 15.35 बजे प्रस्थान करेगी।

👉75301 बरेली सिटी-टनकपुर डेमू गाड़ी 02 फरवरी,2025 से टनकपुर स्टेशन पर 10.35 बजे के स्थान पर 10.45 बजे पहुंचेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published.