तोहफा ए दीवाली…उत्तराखंड के रोडवेज कर्मचारियों को परिवहन निगम ने दीपावली बोनस और महंगाई भत्ता बढ़कर तोहफे में मिलेगा 34 प्रतिशत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

तोहफा ए दीवाली…उत्तराखंड के रोडवेज कर्मचारियों को परिवहन निगम ने दीपावली बोनस और महंगाई भत्ता बढ़कर तोहफे में मिलेगा 34 प्रतिशत

देहरादून

उत्तराखंड के रोडवेज कर्मचारियों को परिवहन निगम ने दीपावली बोनस और तीन प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते का तोहफा दिया।

शुक्रवार को हुई निगम की बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले हुए। परिवहन निगम मुख्यालय में निगम के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी के अलावा निगम के एमडी रोहित मीणा व अन्य अधिकारी शामिल थे।

 

 

 

बैठक में बताया गया कि परिवहन निगम ने सितंबर तक का वेतन और अगस्त तक रिटायर हुए कर्मचारियों को ग्रेच्युटी व नगदीकरण का भुगतान कर दिया है। सितंबर में निगम को 16 करोड़ 90 लाख रुपये का लाभ हुआ। बैठक में तय किया गया कि निगम अपने डीजल पंप के साथ ही अब इंडियन ऑयल के माध्यम से रिटेल पंप भी लगाएगा। परिवहन निगम ने बोर्ड बैठक में निगम कर्मचारियों को तीन प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया।

यानी अब निगमकर्मियों का महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो गया है। वहीं, बोर्ड बैठक के बाद निगम ने कर्मचारियों को दीपावली बोनस देने का आदेश भी जारी कर दिया। इसके तहत 4800 ग्रेड वेतन तक वाले कर्मचारियों को निगम छह हजार 908 रुपये का दीपावली बोनस देगा। इसका भुगतान निगम के नियमित कार्मिकों को डिपो की दैनिक आय से किया जाएगा।

दूसरी ओर निगम के विशेष श्रेणी, संविदा ड्राइवर-कंडक्टरों एव तकनीकी कर्मियों को 1184 रुपये दीपावली बोनस मिलेगा। जबकि बोनस के लिए अप्रैल से ड्राइवर-कंडक्टरों का मैदानी मार्गों पर 56 हजार किलोमीटर, पर्वतीय मार्गों पर 36 हजार किलोमीटर और मिश्रित मार्गों पर 46 हजार किलोमीटर चलना आवश्यक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *