*दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान के वरिष्ठतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं. गोपाल कृष्ण मित्तल जी का देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में परलोकगमन विगत काफी दिनों से देहरादून के कृष्णा मेडिकल अस्पताल में भर्ती इं.गोपाल कृष्ण मित्तल ने रविवार दि०16 नवम्बर 2025 को दिन में लगभग 3-30 बजे अंतिम सांस ली। दि0 9 दिसम्बर 1937 को जन्मे गोपाल कृष्ण मित्तल जी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) कै माध्यम से लगभग 38 वर्षों तक सेवाएं पूर्ण कर सम्मानजनक सेवा निवृत्त हुए। अपनी सेवा निवृत्ति के बाद इं.गोपाल कृष्ण मित्तल जी द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के माध्यम से अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। लगभग 18 वर्षों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देहरादून के संघचालक का दायित्व बड़ी कुशलता और विनम्रता के साथ निर्वाहन किया। श्री मित्तल जी दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान के वरिष्ठतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारत विकास परिषद उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष, सरस्वती विद्या मंदिरो के प्रबंधक,वैश्य अग्रवाल सभाओं के संरक्षक आदि अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर असंख्य नागरिकों का हृदय जीत लिया। श्री मित्तल जी द्वारा दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान उत्तराखंड को अपने जीवनकाल में सदैव सकारात्मक प्रेरणा और ऊर्जा से पोषित करते रहे। इं. गोपाल कृष्ण के आकस्मिक देहावसान पर लखनऊ से दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने गहरा दुःख प्रकट कर करते हुए उनके जीवन को अनुकरणीय बताया,वहीं शिक्षाविद् तथा तुराज शैक्षणिक संस्थान के चैयरमेन सुनील जैन ने इं. मित्तल जी को समाज के प्रति की गई उनकी निस्वार्थ सेवा का पुरोधा बताया पठान मित्तल आज सोमवार दि0 17 नवम्बर 2025 को देहरादून के लक्खीबाग स्थित श्मशान घाट पर श्री मित्तल जी के पार्थिव शरीर को उनके पुत्र यतीश मित्तल और पौत्र ने गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ मुखाग्नि दी। उनके अंतिम संस्कार में श्रृद्धा सुमन अर्पित करने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डा. शैलेन्द्र जी, सुरेन्द्र मित्तल,महानगर संघचालक चंद्रगुप्त विक्रम,श्री लक्ष्मीकांत जायसवाल विधायक श्री खजानदास, मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी राजेश सेठी,प्रदेश सरकार दर्जाधारी मंत्री पुनीत मित्तल, दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश अग्रवाल,अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अनिल गोयल, महानगर व्यापार संगठन के अध्यक्ष विशाल गुप्ता, पूर्व दर्जाधारी मंत्री रविन्द्र कटारिया,अशोका वर्मा, देहरादून बार एसोसिएशन के निर्वतमान अध्यक्ष राजीव शर्मा, एडवोकेट (बंटू भाई ), नित्यानंद जनसेवार्थ समिति के सचिव योगेश अग्रवाल तथा संयोजक गोपाल पुरी, वरिष्ठ अग्रवाल वैश्य समाज के पदाधिकारी धनप्रकाश गोयल, वरिष्ठ वास्तु विशेषज्ञ डॉ. सतीश अग्रवाल,इं. लोकेश जैन,प्रदीप वर्मा जी, देहदान समिति के अध्यक्ष डा०मुकेश गोयल, के के अरोरा एवं अनेक पार्षदगण, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,रवि अग्रवाल,जी के मंडोला, सूरज प्रकाश अग्रवाल,पत्रकार जितेंद्र नेगी, दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान,भारत विकास परिषद तथा वैश्य समाज के अनेक पदाधिकारी तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय सेवा प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई।*