देहरादून
रविवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हर साल गोरखाली हरितालिका तीज उत्सव 2025 मेले का आयोजन किया गया।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोरखाली महिला हरतालिका तीज उत्सव समिति द्वारा देहरादून के महिंद्रा ग्राउंड, गढ़ी कैंट में गोर्खाली महिलाओं द्वारा हरितालिका तीज उत्सव 2025 खूब धूमधाम के साथ मनाया गया।, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पारंपरिक गोर्खाली व्यंजनों का आनंद लेते मेले के आए अतिथियों ने लिया।
इस मौके पर समितिं की महिला अध्यक्षा सविता क्षेत्री ने बताया कि हरितालिका तीज सम्पूर्ण विश्व में रहने वाले हिंदु समाज में मनाया जाने वाला एक पवित्र धार्मिक पर्व है। अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली एवं पति की दीर्घायु , सौभाग्य कल्याण के साथ साथ परिवार में सुख-शांति हेतु हिंदु नारियों द्वारा मांगलिक अनुष्ठान के रूप में मनाया जाने वाला पवित्र पर्व है। वही इस गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी इस उत्सव को मेले के रूपमें विगत 19वर्षों से भव्यरूप से मनाती आ रही है। उन्होने कहा कि हरितालिका तीज का गोरखाली समाज में विशेष महत्व है।
गोरखाली समाज की महिलाओं को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस व्रत से महिलाओं को सुहागिनी होने का गौरव प्राप्त होता है।गोर्खाली समुदाय की महिलाओं ने नेपाली गीतों पर नाच-गाना कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पर्व को मनाया और एक-दूसरे को बधाई दी।इस अवसर पर मेले में राज्य के विभिन्न शहरों गाँवों एवं दूर दराज के क्षेत्रों से जनसैलाब एकत्रित हुअर। वही चटक लाल रंग के परिधानों. गहनों से सजी मातृशक्तियों एवं उनके परिवार के सदस्यगणों से पूरा महेंद्र ग्राउंड लाल रंग की लाली से भर उठा ।
साथ ही तीज टोलियाँ अपनी पारम्परिक वेशभूषा .गहनों से सज सँवर कर मादल की ताल पर अपनी लोकनृत्य कला की छटा स्टेज पर बिखेरी। इसमें हर बार की भांति उत्तराखंड के अलावा नेपाल से भी आए अतिथि शामिल हुए। इस मेले में नेपाल की संस्कृति की झलक आपको देखने को मिली। यहां नेपाल के परंपरागत व्यंजन, परंपरागत वेशभूषा के साथ, लोकनृत्य और नाटकों की भी प्रस्तुति दी ।
इस मेले में शामिल अध्यक्षा प्रभा शाह कार्यक्रम अध्यक्षा सविता छेत्री रजि० अध्यक्षा कमला थापा , संरक्षक सूर्य विक्रम शाही एवं गोदावरी थापली, संयोजिका उपासना थापा, सचिव पूजा सुब्बा, मीडिया प्रभारी देविन शाही एवं वंदना बिस्ट कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रमिला खत्री. सांस्कृतिक सचिव उपाशना थापा एवं , बुद्धिमान थापा पुष्पा छेत्री, निर्मला थापा. सरोज गुरूंग ,सुनीता छेत्री. , कविता क्षेत्री ,माया पँवार, कविता शाही, विनिता खत्री , विनीता क्षेत्री, लोकमाया राई, मधु खनाल , संध्या थापा, मधु क्षेत्री, उषा राना, शसंजय मल्ल. मधुसूदन शर्मा.विशाल थापा. बी. के. बराल. टेकु थापा पी. एन. शेरपा. राजेंदर गुरुंग उपस्थित थे |