गोरखाली सुधार सभा ने आदिकवि आचार्य भानुभक्त के 211वे जयंती समारोह पर दी श्रद्धांजलि

देहरादून

रविवार को गोर्खाली सुधार सभा में आदिकवि आचार्य भानुभक्त के 211 वें जन्म-जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्रीजी, उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा चंद ,विशिष्ठ अतिथि पर्वतारोही नरबीन मगर , कर्नल सी०बी० थापा, ज्योति थापा ,वैजयन्ती थापा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। उपस्थित सभी महानुभावजनों ने भी पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया |अध्‍यक्ष ने इस पावन अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनाएँ भी दीं।

प०गोविंद प्रसाद पंथी एवं प० कृष्णा प्रसाद पंथीजी ने उनके जीवन परिचय एवं काव्य रचनाओं से विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि आदिकवि भानुभक्त आचार्य का जन्म- विक्रम सम्वत् 1871 की 9 गते(13 जुलाई 1874)को चुदिरम्दा ,तनहु नामक स्थान में हुआ था। नेपाली भाषा, संस्कृति एवं एकीकरण मे उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

“वधुशिक्षा” उनकी एक सुप्रसिद्ध रचना है ,जिसमें उन्होंने महिलाओं को समाज में योग्य स्थान एवं अग्रणी पंक्ति में रखने प्रयास किया है। जातीय एकता, राष्ट्रीय पहचान , सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्रप्रेम की भावना और शक्ति प्रदान कराने में उनका बहुत बड़ा एवं ऐतिहासिक योगदान रहा है।

उन्होंने रामचरितमानस (रामायण) का सरल नेपाली भाषा में अनुवाद किया , जिसे रामायण मार्फत का नाम दिया , जिसका आज भी घर-घर में सस्वर पाठ किया जाता है। यह उनकी सबसे अमूल्य कृति( रचना) है।

सम्पूर्ण गोर्खाली समाज उन्हें आदिकवि के रूपमे याद करता रहेगा,उनकी मुख्य रचनाएँ — प्रश्नोत्तरी, वधुशिक्षा, भक्तमाला , रामगीता काव्य आदि प्रमुख हैं।

मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि इस अवसर पर उत्तराखण्ड में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेल मे पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

(1) अक्षांस थापा ( काँस्य पदक विजेता ( वूशु ताउलु)

(2) कार्तिक थापा काँस्य पदक विजेता ( वुशु ताउलु)

(3) कु० अंकिता ( रजत पदक विजेता ( वुशु ताउलु)

आयोजन में रिजुल राई, दीपशिखा ढकाल, राज कुमाल, दिव्या ढकाल , तारा थापा ने मंचपर लेख एवं कविता पठन किया। श्याम प्रकाश राई , प्रेम थापा अमृता एवं एच० बी० राना ने गीत प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभा शाह एवं उदय ठाकुर ने किया। हरिद्वार शाखा की प्रतिभावान आर्टिस्ट बालिका सुश्री स्वास्तिका बम ने सभाके अध्‍यक्ष जीको भानुभक्तजी की स्वयं बनाया हुआ चित्र (कलाकृति) भेंट स्वरूप प्रदान की गई।

इस अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा के समस्त शाखा अध्‍यक्ष ,महामंत्री गोपाल क्षेत्री ,सचिव मधुसूदन शर्मा, कै०आर०एस०थापा, सी०के०राई , श्याम राना, जितेंद्र खत्री, सूर्य विक्रम शाही , टेकू मगर , राजीव गुरूंग, ज्योति कोटिया एवं अन्य महानुभावजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.