राज्यपाल गुरमीत सिंह एवं शिक्षा मंत्री, डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से किया शिक्षा की बात कार्यक्रम का शुभारंभ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राज्यपाल गुरमीत सिंह एवं शिक्षा मंत्री, डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से किया शिक्षा की बात कार्यक्रम का शुभारंभ

देहरादून

राज्यपाल, ले.जन.(से. नि.) गुरमीत सिंह (PVSM, UYSM, AVSM, VSM) एवं मंत्री, डॉ. धन सिंह रावत, (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड सरकार) द्वारा “शिक्षा की बात” कार्यक्रम का शुभारंभ वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से किया गया।

यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से संवाद हेतु आयोजित किया गया, जिसमें वर्चुअल माध्यम से छात्रों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के आरंभ में राज्यपाल गुरदीप सिंह ने राज्य के समस्त शिक्षकों और छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चर्चा करते हुए तकनीकी शिक्षा को वर्तमान युग की आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा, “विद्याधन सर्वधन प्रधानम्” विद्या ही सबसे श्रेष्ठ धन है।

शिक्षकों से आह्वान किया कि वे पूर्ण मनोयोग से पठन-पाठन में लगें ताकि उत्तराखण्ड को शैक्षिक रूप से सशक्त राज्य बनाया जा सके।

उन्होंने आधुनिक तकनीकों, सतत मूल्यांकन, और छात्रोन्मुख व्यवहार को शिक्षा की सफलता की कुंजी बताया।

राज्यपाल ने कहा कि

आज के युग में क्रिटिकल थिंकिंग, रचनात्मकता, संचार कौशल, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की समझ आवश्यक है। शिक्षकों की भूमिका अब केवल पढ़ाने तक सीमित नहीं, बल्कि छात्रों को व्यवहारिक, आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है।

राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी, यह कहते हुए कि नशा केवल स्वास्थ्य ही नहीं,आपके सपनों का भी अंत कर देता है।

छात्रों ने राज्यपाल से अपने जिज्ञासाएं साझा कीं, जिनके उत्तर उन्होंने आत्मीयता से दिए। जिसमें कुमारी तुलसी (कक्षा-12, गैरसैण) – 21वीं सदी के कौशलों व सामाजिक योगदान पर प्रश्न किया,सौरभ उनियाल (कक्षा-10, टिहरी गढ़वाल) – मानविकी और विज्ञान विषयों की उपयोगिता पर प्रश्न किया,कुमारी काजल (कक्षा-9, रुद्रपुर) – विद्यालयी स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा की उपयोगिता पर प्रश्न किया वहीं कुमारी प्रियंका (कक्षा-8, पौड़ी गढ़वाल) – कृषि एवं बागवानी शिक्षा से उत्तराखण्ड की मदद पर प्रश्न किया।

राज्यपाल महोदय ने सभी प्रश्नों का उत्तर देकर छात्रों को उनके रुचि अनुसार श्रेष्ठ बनने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, दीप्ति सिंह ने राज्यपाल एवं समस्त अधिकारियों व प्रतिभागियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रामन (सचिव, विद्यालयी शिक्षा),वंदना गर्त्याल (निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण),अजय कुमार नोडियाल (निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा), पदमेन्द्र संकलानी (अपर निदेशक),कुलदीप गैरोला (अपर राज्य परियोजना निदेशक),जे.पी. काला (संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा) अजीत भण्डारी, पल्लवी नैन (उप परियोजना निदेशक),बालचंद्र, मानसी, रवि झा उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी.पी. मैंदोली ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.