एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी फॉर आइस स्केटिंग 2025 का भव्य उद्घाटन, दुनिया भर के 195 स्केटर्स 23 अगस्त तक दिखाएंगे दम ,मुख्य अतिथि बनीं गीता धामी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी फॉर आइस स्केटिंग 2025 का भव्य उद्घाटन, दुनिया भर के 195 स्केटर्स 23 अगस्त तक दिखाएंगे दम ,मुख्य अतिथि बनीं गीता धामी

देहरादून

बहुप्रतीक्षित एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी का शुभारंभ आज महाराणा प्रताप खेल परिसर स्थित हिमाद्री आइस रिंक में आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुआ।

समारोह में भारतीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ जैसे भरतनाट्यम (जो आइस स्केट्स पर प्रस्तुत किया गया) और गढ़वाली नृत्य शामिल थे। विभिन्न फिगर स्केटर्स ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने प्रतिभागी देशों का स्वागत एक जीवंत प्रस्तुति के साथ किया और स्पीड स्केट्स पर स्केटिंग करते हुए ‘Welcome to Bharat’ बोर्ड प्रदर्शित किया।

आईएसएआई ने इस समारोह की शुरुआत विदेशी प्रतिनिधियों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराते हुए की और भगवान गणेश की दिव्यता का प्रदर्शन कर सफल आयोजन की मंगलकामना की।

उत्तराखंड की समाजसेवी श्रीमती गीता धामी जी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने आईएसएआई अध्यक्ष श्री अमिताभ शर्मा को इस आयोजन पर बधाई दी और प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।

अतिथि मंच पर उपस्थित गणमान्यजनों में एएसयू अध्यक्ष चांग मयोंग-ही, आईएसयू डेवलपमेंट चेयर जिलडू गेमसर, सुश्री अलकनंदा अशोक, संयुक्त सचिव, आईओए और जनरल हरपाल सिंह, कार्यकारिणी सदस्य, आईओए सहित अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल थे।

आईएसएआई अध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने कहा कि मैं भावुक हूँ कि यह सपना साकार हो रहा है और पहली बार भारत इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है। यह सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि एशिया की कहानी है, एकता, सहयोग और शीतकालीन खेलों में प्रगति की कहानी।

आईएसयू डेवलपमेंट चेयर जिलडू गेमसर ने संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा

ये एक सपना था और इतने कम समय में उसे साकार होते देख रही हूँ। आईएसएआई ने यह कर दिखाया है।

समारोह का समापन सभी प्रतिभागी देशों की टीमों की मार्च पास्ट के साथ हुआ और औपचारिक रूप से एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 का उद्घाटन घोषित किया गया।

प्रतियोगिताएँ 21 अगस्त सुबह 10 बजे से शुरू होंगी और प्रत्येक दिन विभिन्न आयु वर्गों और दूरी की स्पर्धाओं के बाद पदक समारोह के साथ समाप्त होंगी। इस आयोजन में चीन, हांगकांग चीन, इंडोनेशिया, भारत, जापान, सिंगापुर, थाईलैंड, चीनी ताइपेई, वियतनाम, मलेशिया और फिलीपींस से आए 195 से अधिक स्केटर्स भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.