भव्य शौर्य जागरण यात्रा निकली दून से पहुंची ऋषिकेश,सैकड़ों युवाओं ने की शिरकत

देहरादून/ऋषिकेश

देहरादून पहुंची विश्व हिंदू परिषद की शौर्य जागरण यात्रा पर प्रेम नगर में भव्य पुष्प वर्षा की गई । देहरादून में प्रवेश करने से पहले रात्रि टपकेश्वर महादेव में महंत भरत गिरी के सानिध्य में भव्य शिव आरती के उपरांत यात्रा ने वही रात्रि विश्राम किया। बृहस्पतिवार को श्री लॉर्ड वेंकटेश्वर वेडिंग पॉइंट में शौर्य जागरण धर्म सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंकी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत सह प्रचार प्रमुख संजय कुमार,प्रांत अध्यक्ष रवि देव आनंद, प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया।

मुख्य बौद्धिक वक्ता संगठनमंत्री

सोहन सिंह सोलंकी ने दो अक्तूबर 1994 को राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि हिंदू समाज की शौर्य की प्रखरता तेज हो, इसको लेकर यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है। भगवा केवल रंग और कपड़ा नहीं बल्कि सूर्य का तेज व अग्नि की ज्वाला है।

सोलंकी ने कहा कि पूरे देश के 44 प्रांतों में शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई है। राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। 496 साल के लंबे संघर्ष के बाद हिन्दू समाज और राम भक्तों की विजय हुई है। हिन्दू युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति राम भक्तों के बलिदान के प्रति गौरव का भाव जागृत हो और हमारे महापुरुषों के इतिहास को युवा समझें उनमें अपने धर्म और अपनी संस्कृति के प्रति श्रद्धा पैदा हो।

सोहन सोलंकी ने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि सनातन धर्म खत्म हो जाए लेकिन ऐसे लोगों की सोच से कुछ होने वाला नहीं है। हिन्दू युवा अपने धर्म अपनी संस्कृति को जाने। नशे से दूर रहकर बलशाली शरीर बनाकर अपने देश के लिए जीवन जिए। जो आक्रमण इस देश मे हिन्दू समाज पर हो रहा है वो हिन्दू समाज को जातियों में महापुरुषों को लेकर आपस मे लड़ाने का है। संगठन मंत्री ने कहा कि हिंदू समाज के युवाओं को इन सब षड्यंत्र से सजग सावधान रहना चाहिए, हम सब हिन्दू हैं भारत मां की संतान हैं,हिन्दू युवा एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जिए, अपने लक्ष्य तय करें और लक्ष्य के लिए जो भी परिश्रम व बलिदान देना पड़े वो करें। उन्होंने कहा कि हम केवल फोकट में आराम न करें, हम पराक्रम करें पुरुषार्थ करें और दुनिया में भारत को सर्वश्रेष्ठ देश बनाएं। बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि सनातन धर्म को गाली देने वालों को उनकी भाषा में जवाब देने की जरूरत है।

विहिप के प्रांत अध्यक्ष रवि देव आनंद के संबोधन के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। उसके बाद रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से यात्रा को ऋषिकेश के लिए रैली को सर्वेचौक, ईसी रोड, रेसकोर्स,धरमपुर, रिस्पना पुल से होते हुए जोगीवाला तक देहरादून की कार्यकर्ताओं ने भव्यता के साथ शौर्य यात्रा को आगे के लिए रवाना किया गया जिसका नेतृत्व प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने किया।

शौर्य जागरण यात्रा में महानगर अध्यक्ष नवीन गुप्ता, आलोक सिंह, श्याम शर्मा उपाध्यक्ष संजीव बालियान, विजय मिश्रा, सुनील मेसोन,अजय भारती, प्रीति शुक्ला, मीनू ढिढान

मन्नू चौहान , नरेंद्र चौहान, राजेंद्र राजपूत, सिद्धांत बडोनी, राशिराम वर्मा, राजपाल नेगी, अशोक प्रजापति,कुलदीप रोहिला, राघव उपाध्याय, सोनू गुप्ता अन्य सैकड़ो महिला, पुरुष आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.