हरिद्वार पुलिस ने शराब के नशे में की गई हत्या मामले में दो आरोपी दबोचे,सुल्तानपुर क्षेत्र में जोहड में मिले अज्ञात शव की लक्सर पुलिस ने की थी शिनाख्त – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हरिद्वार पुलिस ने शराब के नशे में की गई हत्या मामले में दो आरोपी दबोचे,सुल्तानपुर क्षेत्र में जोहड में मिले अज्ञात शव की लक्सर पुलिस ने की थी शिनाख्त

देहरादून/हरिद्वार

16 अक्टूबर 2025 को ग्राम टाण्डा मेहतोली में बूरा फैक्ट्री के पास जोहड़ में एक अज्ञात पुरुष शव बरामद हुआ था जिसकी अथक प्रयास से लक्सर पुलिस द्वारा उच्चाधिकारीगणों के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा मौके साक्ष्य संकलन हेतु फिल्ड यूनिट टीम बुलाकर मौके पर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। अज्ञात शव की शिनाख्त ग्राम टाण्डा मेहतोली निवासी नितिन पुत्र स्व0 जातिराम के रुप के रुप में हुयी थी जिसमें यह तथ्य प्रकाश मे आये कि नितिन दिनांक 14.10.2025 से लापता है ।

इसी क्रम में दिनांक 18.10.2025 को वादी नवीन पुत्र स्व.जातिराम निवासी ग्राम टाण्डा महतौली कोतवाली लक्सर हरिद्वार द्वारा कोतवाली लक्सर पर तहरीर दी कि उसके गांव के कल्लू उर्फ कवरपाल, रवि, व रजत द्वारा दिनांक 14.10.2025 को उसके भाई नितिन के साथ शराब पी व नशे में मारपीट कर उसे जोहड़ में फैक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर कोतवाली लक्सर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारीगणों को घटना के सम्बन्ध में सूचना दी गयी ।

घटना की गम्भीरता को देखते हुये SSP हरिद्वार द्वारा घटना की सत्यता व शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार व क्षेत्राधिकारी लक्सर को निर्देशित किया गया।

अभियोग के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा पुलिस टीम द्वारा गंठित कर पुलिस टीम द्वारा मैनुअली पुलिसिंग / सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठोस पतारसी सुरागरसी से चंद घंटो में घटना का खुलासा कर घटना में सम्मिलित 02 अभियुक्तगण को 18 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा बताया कि मृतक और हम दोनों दोस्त है। दिनांक 14.10.2025 को हम तीनों एक साथ बैठकर शराब पीने लगे जब हम तीनों को काफी नशा हो गया तो मृतक नितिन व हमारे बीच कहासुनी हो गयी बात बढते हम तीनों में लड़ाई हो गयी लड़ते-लड़ते हम जोहड के पास पहुचे तो हमने उसे धक्का दिया तो नितिन जोहड़ में गिर गया और हम लोग वहां से अपने घर आ गये। जब हमें पता लगा कि पुलिस को घटना के सम्बन्ध मे सारी जानकारी लग गयी है तो हम दोनों घर से कही दूर भागने की फिराक में थे ।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त…

1- कंवरपाल उर्फ सुमित उर्फ कल्लू पुत्र कुसुमपाल निवासी ग्राम टाण्डा महतौली कोत0 लक्सर हरिद्वार उम्र-27 वर्ष

2- रजत पुत्र रवि निवासी ग्राम टाण्डा महतौली कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र-24 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *