बड़कोट नगर पालिका के लोगो द्वारा पेयजल संकट के समाधान को लेकर किए जा रहे धरनास्थल पर समर्थन देने पहुंचे अस्कोट आराकोट के मुखिया प्रो.शेखर पाठक

देहरादून/बड़कोट

उत्तरकाशी की बड़कोट नगर पालिका में मंगलवार को असकोट -आराकोट यात्रा अभियान से जुड़े दल ने धरना स्थल पहुँचकर अपना समर्थन देते हुए सरकार से पेयजल की मांग के निस्तारण की अपील की।

मंगलवार को दर्जनों महिलाओं व नगरवासियों ने धरना स्थल पहुँचकर समर्थन दिया।

आंदोलकारियों ने असकोट आराकोट यात्रा दल के प्रमुख प्रो पाठक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।

नगर वासियों को असकोट आराकोट यात्रा के मुखिया पद्मश्री प्रो.शेखर पाठक व उनके सहयोगी दल के लोगो ने धरना स्थल पहुँचकर अपना समर्थन दिया ।

उन्होंने इस दौरान कहा कि आज जल ,जंगल व जमीन की अनदेखी ही खतरे का कारण बनता जा रहा है, उन्होंने बड़कोट में भीषण जल संकट से निजात पाने के लिए यमुना से जलापूर्ति होगी तो बेहतर रहेगा लेकिन उसके लिए पानी की स्वच्छता पर ध्यान देना होगा, आपदा के समय मिट्टी व रेत पानी मे न पहुँचे उसके लिए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नगर वासियों को इस तरह की परियोजना की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा।

इधर आन्दोलनकारियों का कहना है कि 6 जून से क्रमिक धरना चल रहा है और अगर जल्द पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति नही मिली तो 6 जुलाई शनिवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा ।

इस मौके पर पद्मश्री प्रो शेखर पाठक,प्रकाश उपाध्याय,पुष्पा डांगी, अंजली,चंदन ,कुशला सिंह विष्ट,सूरत सिंह रावत,जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल,सरपंच अजय रावत ,विजय सिंह रावत भक्त,पूर्ण सिंह रावत,नरोत्तम रतूडी,संत केशवगिरी,राजाराम जगूड़ी, चन्द्रमणि जोशी,सोबेन्द्री ,आंनद, गुलाबी, प्रताप रावत,रोहन चौहान,कपिल,अजय रावत बाडिया, जय सिंह , ,सुमन रावत,डॉ सोबेन्द्र चौहान,सत्य प्रसाद ,विजय पाल रावत,दीपेंद्र मिश्रवान,राजेन्द्र सिंह,तेग सिंह,कमला देवी,ललिता भंडारी,सुंदरदेवी,मनमोहन ,गोविन्द राम, रश्मि ,प्यारी देवी,मंजू चौहान,कुसुम धनाई,सुंदरा रावत,बचन देई,अनिता ,प्रेम सिंह, आशीष, अक्षांस रावत, नीरज रावत ,देवेंद्र सिंह,गोविंद राणा,रविन्द्र सिंह,अनूप ,प्रवीन सिंह,पंकज सिंह, सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.