देहरादून
श्री गुरु रामराय पीजी कालेज के छटे सैमेस्टर हिन्दी विषय के छात्र छात्राओं ने कवि लेखक साहित्य कार डा अतुल शर्मा से उनके आवास वाणी विहार स्थित धरोहर पर मुलाकात की और कई विषयों पर चर्चा की।
जनकवि व साहित्यकार डा अतुल शर्मा से छात्र छात्राओं ने इंटरव्यू लिया व उनकी चालीस पुस्तकों के बारे मे जानकारी ली।
जिनमें आरती अभिलाषा आदर्श दीपा इशरत ने सक्रिय भागीदारी करते सोलह छात्र छात्राओं ने अपनी जिज्ञासा को शांत किया।
जनकवि डा अतुल शर्मा ने अपने उपन्यास दृष्य अदृष्य जवाब दावा नानू की कहानी के अंश सुनाये। साथ ही अपने उन्नीस नाटको पर चर्चा के साथ वाह रे बचपन पुस्तक श्रृखंला कर विशेष बात की। उन्होंने अपने दो जन आन्दोलनों का जिक्र करते हुए उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन व नदी बचाओ आन्दोलन मे अपने जनगीतों का परिचय कराया।
तीन घंटे की बातचीत मे डा अतुल ने उनकी झिझक दूर की और उन्हें लिखने की प्रेरणा देते हुए कई जन गीत भी सुनाये।
लेखिका रेखा शर्मा व रंजना शर्मा के साहित्य पर भी उनसे बातचीत की गयी। उन्होंने अपने उपन्यास बातो का कैन्सास ये बतियाते पल इमारत पर उगा पौधा का केन्द्रीय भाव बताया। इन छात्र छात्राओं को लाये हिन्दी विभागाध्यक्ष डा सुमंगल सिह ने कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समाजसेवी टीटू त्यागी भी उपस्थित थे।