16 सूत्रीय मांगो को लेकर सरकार से नाराज़ गौरव सेनानी एसोसिएशन के आह्वान पर सैकड़ों पूर्व सैनिक, पूर्व अर्द्ध सैनिक व उनके परिवार जुटे दून में – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

16 सूत्रीय मांगो को लेकर सरकार से नाराज़ गौरव सेनानी एसोसिएशन के आह्वान पर सैकड़ों पूर्व सैनिक, पूर्व अर्द्ध सैनिक व उनके परिवार जुटे दून में

देहरादून

रविवार को पवैलियन ग्राउंड में गौरव सैनानी एसोसिएशन से जुड़े पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्द्धसैनिको व सैकड़ों सैनिक परिवारों से खचाखच भर गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। देश के वीर अमर शहीदों की याद में मौन रखकर उन्हें याद किया गया व वीर नारियों का सम्मान किया गया ।

मंच संचालन करते हुए एसोसिएशन के सचिव गिरीश जोशी ने कहा कि बहुत ही कम समय में इतनी बड़ी संख्या में आना सैनिक एकता और अखंडता को दर्शाता है आज उत्तराखंड के पूर्व सैनिक जाग चुके हैं और कुछ धीरे धीरे जाग रहे हैं। आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों के साथ हो रही भारी अनदेखी से था 6 महीने के बाद भी 5 मिनट का समय दिया गया जो कि पूर्व सैनिकों के आत्मसम्मान लिए दुर्भाग्य पूर्ण है। सभी गौरव सैनानी परिवार कई समय ये जानने के इच्छुक थे कि जो 16 सूत्रीय मांगे मुख्यमंत्री को दी है तो वह क्या है और उनका अभी तक क्या हुआ लेकिन 25 फरवरी को संगठन को जल्दबाजी में वार्ता का समय दिया गया था और आश्वासन दिया था कि सैनिक कल्याण सचिव के साथ 16 सूत्रीय बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की जायेगी लेकिन आज तक संगठन की सैनिक कल्याण सचिव से कोई वार्ता नहीं हुई केवल आश्वासन ही रह गया। जिससे गौरव सैनानियों में भारी नाराजगी है। सभी ने कहा अगर सरकार का पूर्व सैनिकों के प्रति यही रवैया रहा तो पूर्व सैनिक आने वाले समय में इसका जबाब जरूर दे सकते हैं पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्द्धसैनिको को कम न आंका जाय।

देहरादून सब एरिया कैंटीन में अपने पूर्व सैनिकों की सुविधाओं में हो रही अनियमितताओं पर कहने पर हमारे पूर्व सैनिकों पर झूठा मुकदमा किया जा रहा जो कि एक तानाशाही को दर्शाता है और अभी तक ये मुकदमा खत्म नहीं किया गया अगर समय रहते इस पर संज्ञान नहीं लिया जाता है तो हम इसकी जांच करायेंगे। हमारे पास इसके सभी सबूत मौजूद हैं।आज के कार्यक्रम में हरिद्वार पूर्व सैनिक संगठन से ऋतुराज चौहान ने 16 सूत्रीय मांगों सभी गौरव सैनानियो को विस्तृत जानकारी दी।

सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व सहायक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी चंद्रवीर थापा ने सभी को सैनिक कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। और सभी को भू माफियाओं,शिक्षण माफियाओं से सतर्क रहने को कहा है और कहा कि अगर पूर्व सैनिकों को हमेशा सरकार द्वारा दिए जाने वाले वेलफेयर की जानकारी सभी को होना बहुत जरूरी है।आज हमारे उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों के आरक्षण पर कोई भी राजनीतिक पार्टियां बात नहीं करती हैं आज उत्तराखंड में मात्र 5 प्रतिशत आरक्षण पूर्व सैनिकों को दिया जा रहा और अन्य पड़ोसी राज्यों में 15 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है जो कि उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों के हितों के लिए दुर्भाग्य की बात है आज उत्तराखंड के गौरव सैनानी पूर्व सैनिक उत्तराखंड की मूलभूत समस्याओं पर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मूल निवास भू कानून, बेरोजगारी व पहाड़ की बेटी स्व. अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए प्रयास रत है।आज पवैलियन ग्राउंड में सभी गौरव सैनानी परिवारों ने अपने अपने क्षेत्रों में गांव गांव मोहल्ला तक संगठन के विस्तार पर कार्य करने के लिए सभी को जोर दिया ताकि आने वाले समय में हम फैसला करेंगे कि हमारा जनप्रतिनिधि कौन होगा। संगठन उत्तराखंड में आज निरंतर अपने कार्यों व ईमानदारी से आगे बढ़ रहा है। आचार संहिता से पहले गौरव सैनानी परिवार प्रबोधन कार्यक्रम ने एकजुटता का एक बहुत बड़ा संदेश दिया है। गौरव सैनानियों ने कभी भी किसी का विरोध नहीं किया लेकिन आज पूर्व सैनिकों को नजरंदाज करके सोचने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

कार्यक्रम में हरिद्वार पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष दिनेश सकलानी, एसोसिएशन की समस्त कार्यकारिणी एवं कैप्टन जे बी कार्की, राजेंद्र सिंह नेगी, महावीर सिंह रावत, क्षेत्रपाल सिंह, कपिल सिंह,मोहन सिंह रावत, चौधरी विक्रम सिंह,राजेंद्र प्रसाद, अनिल पैन्यूली, सत्यप्रकाश डबराल,किशन सुयाल,विजय भट्ट,पूरण सिंह, जयप्रकाश कोठरी, ,राजेश नाथ , कुलदेव सिंह,देव सिंह पटवाल, दिनेश नैथानी, विक्रम कंडारी, विनोद सिंह, उत्तम गुंसाईं,निरलेश गिरी एवं बड़ी संख्या में वीर नारियां व पूर्व सैनिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *