सड़क दुर्घटना कार में दिल्ली से नीमकरोली दर्शन के बाद अल्मोड़ा से धारचूला की ओर जाते हुए पति पत्नी की मौत, पुत्र गंभीर घायल

देहरादून/अल्मोड़ा

जनपद अल्मोड़ा के बाड़ेछीना–सेराघाट मोटर मार्ग पर कसाण बैंड क्षेत्र में शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में दिल्ली निवासी एक दंपति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

वाहन में सवार लोग निर्मकरोली कैंची धाम में दर्शन के बाद अल्मोड़ा होते हुए धारचूला की ओर जा रहे थे। दुर्घटना का कारण वाहन की तीव्र गति को बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली नम्बर से पंजीकृत स्कॉर्पियो वाहन संख्या DL3CCZ-8690 कसाणबैंड के समीप तीखे मोड़ पर चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया। वाहन पहले डिवाइडर से टकराया और इसके बाद लगभग 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

वाहन में सवार बसंत कुंज दिल्ली निवासी 75 वर्षीय प्रणव राय, उनकी 62 वर्षीय पत्नी शुभ्रा राय तथा 47 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ राय यात्रा कर रहे थे। दुर्घटना में प्रणव राय और शुभ्रा राय की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस तथा एम्बुलेंस को सूचना दी। खाई में गिरने के कारण वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और दोनों मृतक भीतर फंसे रह गए।

सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने संयुक्त रूप से राहत एवं रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शवों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी और लोडर मशीन की सहायता से वाहन के दरवाजे तोड़े गए। गंभीर रूप से घायल सिद्धार्थ राय को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सालय के लिए संदर्भित किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

परिजनों ने बताया कि सिद्धार्थ राय पेशे से वास्तुकार हैं और उनकी पत्नी पहले से ही गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।

धौलछीना थानाध्यक्ष सुनील बिष्ट के अनुसार, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारु कराया। मृतकों के शवों को पंचायतनामा की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण तीव्र गति और मोड़ पर वाहन से नियंत्रण हटना माना जा रहा है। पुलिस सभी तथ्यों की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *