हरदा को कानून पर भरोसा तो कूच की नौटंकी क्यों?वायरल वीडियो को लेकर पहले थाने में दी तहरीर फिर क्यों पहुंचे भाजपा मुख्यालय…मनबीर चौहान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हरदा को कानून पर भरोसा तो कूच की नौटंकी क्यों?वायरल वीडियो को लेकर पहले थाने में दी तहरीर फिर क्यों पहुंचे भाजपा मुख्यालय…मनबीर चौहान

देहरादून

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि वायरल वीडियो को लेकर जिस तरह से पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा मुख्यालय कूच किया वह न केवल कानून पर अविश्वास है, बल्कि राजनीति से प्रेरित है।

चौहान ने कहा कि एक दिन पूर्व हरदा भाजपा के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हैं और कानून पर भरोसा जताते है, तो दूसरे दिन ही भाजपा मुख्यालय की ओर धमक जाते हैं। यह संयोग नही बल्कि पूरी तरह से सोची समझी रणनीति है।

चौहान ने कहा कि कांग्रेस की मंशा को इसी से समझा जा सकता है कि खुद को पीड़ित बताकर हरदा प्रदर्शन को निकलते हैं तो उनके समर्थक एक एआई से जनरेट वीडियो के समर्थन मे नारेबाजी करते है। यह दोहरा पैमाना स्वीकार नही किया जा सकता कि अपने मामले मे कांग्रेस सड़क पर हो हल्ला कर रही है और भाजपा पर उसी प्रकृति के वीडियो को लेकर तमाम निशाने साध रही है।

चौहान ने कहा कि पार्टी पहले ही साफ कर चुकी है कि पार्टी की ओर से न तो वीडियो बनाया गया और न ही उसका प्रसारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के वीडियो कांग्रेस द्वारा भाजपा के खिलाफ प्रसारित किये जा रहे हैं तो उन्हे अपने पेज से हटाना होगा और भाजपा भी हटा देगी। लेकिन जिस वीडियो की बात पूर्व सीएम कर रहे है उसका भाजपा से कोई लेना देना नही। हरदा इसलिए भाजपा पर हमलावर हैं, क्योकि उनकी तुष्टिकरण की नीति की राह मे वह भाजपा को रोड़ा समझती है। उन्होंने कहा कि भाजपा पुलिस मे दर्ज शिकायत का वैधानिक रूप से जवाब देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा वैचारिक रूप से कांग्रेस की विरोधी है, लेकिन किसी को भी विरोध लोकतांत्रिक दायरे मे ही करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *