दून में अवैध इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग कॉल सेंटर का भंडाफोड़,3 अरेस्ट 47 को नोटिस – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून में अवैध इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग कॉल सेंटर का भंडाफोड़,3 अरेस्ट 47 को नोटिस

देहरादून

दून में वीआईपी क्षेत्र राजपुर के

कैनाल रोड स्थित बचत स्टोर बिल्डिंग के तृतीय तल से पुलिस ने अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर पकड़ा है जहा से विदेशी टूरिस्टों को अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट बुक कराने के नाम से ठगी की जा रही थी।

पुलिस ने जब अवैध कॉल सेन्टर (पीसीएम वर्ल्डवाइड फ्लाइट लिमिटेड) पर दबिश दी तो मौके पर कैबिनो में बैठे युवक/युवतियो द्वारा सिस्टमो के माध्यम से कॉल्स अटैण्ड की जा रही थी, जो स्वंय को अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगो से अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग से उनके डेबिट /क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर रहे थे, मौके पर पुलिस द्वारा उक्त कॉल सेन्टर संचालित कर रहे 3 लोगो को तत्काल हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ में मुख्य अभियुक्त विकास उर्फ फिलिप द्वारा बताया कि वह उक्त कॉल सेंटर का मैनेजर है तथा वह और उसके दो अन्य साथी उक्त फर्जी कॉल सेन्टर को संचालित कर रहे हैं, जिसमें वे लोग यूएसए व कनाडा के लोगो को टारगेट करते है।

कॉल सेंटर का मालिक अपुल मित्तल है जो दिल्ली ऑफिस में बैठता है। उनके द्वारा विदेश में लोगो से सम्पर्क कर स्वंय को पीसीएम वर्ल्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड एजेन्सी का अधिकारी बताकर उनसे अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग करने के नाम से उनके क्रेडिट,डेबिट व वीजा कार्ड की जानकारी प्राप्त कर ली जाती है। वह कुछ विदेशी नगरों की फ्लाइट तो बुक करते हैं, बाकी ज्यादातर लोगों से पैसा लेकर फ्लाइट बुक नहीं करते हैं।

इस तरीके से वह अपने विदेशी ग्राहकों से लाखों रुपए का फ्रॉड करते हैं। विदेशी नागरिकों से फ्रॉड करने के लिए उन्होंने अपने अंग्रेजी नाम रखे हुए हैं ताकि उनके विदेशी कस्टमर उन पर शक ना करें। वह अपने नाम के साथ ही अपनी आईपी एड्रेस भी बदल देते हैं ताकि उन्हें कोई जल्दी से पकड़ ना सके। उनके कंप्यूटर में लेनदेन डॉलर के माध्यम से होता है तथा अन्य कंप्यूटर मे ये अभियुक्त कॉल को सिस्टम साफ्टवेयर से ऑपरेट करते है।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त विकास उर्फ फिलीप, मोहम्मद मोनिश उर्फ जॉन व मन्नू यादव उर्फ रोब से जब उनकी कंपनी पीसीएस वर्ल्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड के रजिस्ट्रेशन के कागजात मांगे गए तो वह रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित कोई अभिलेख नही दिखा पाये तथा गूगल में सर्च करने पर उक्त कंपनी को क्लोज्ड दिखाया जा रहा है।

प्रकरण में 3 मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा कॉल सेन्टर में कार्यरत 47 कर्मचारियो को नोटिस देकर पूछताछ की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त….

1- विकास उर्फ फिलिप पुत्र सतनाम निवासी मकान नंबर 834 सेक्टर 16 पंचकुला हरियाणा, उम्र 36 वर्ष।

2- मोहम्मद मोनिश उर्फ जॉन पुत्र नफीस अहमद, निवासी मोहल्ला नज्जू सराय अफजलगढ़, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र, 22 वर्ष।

3- मन्नू यादव उर्फ रोब पुत्र प्रताप सिंह, निवासी विलिज चौकी पूरा, थाना फरह जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published.