कोरोना काल के दौरान ऋषिकेश जैसे तीर्थस्थल और ड्राई एरिया में अवैध शराब की बिक्री नही होगी…शिशुपाल नेगी

देहरादून/ऋषिकेश

अलग-अलग लग्जरी गाड़ियो (हौंडा सिटी व टोयोटो कोरोला) में 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, व शराब बेचकर कमाये गए ₹32000/- रूपये बरामद जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।जिस पर गठित टीमों द्वारा इन बातों पर अमल किया गया।

1- शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।

2- अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।

3- शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान जारी है।

अभियान में गठित टीम द्वारा नटराज चौक से रानीपोखरी रोड पर स्थित फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान रानीपोखरी की ओर से आने वाले दो लग्जरी वाहन हौंडा सिटी UK08-N-7222 व टोयोटा कोरोला गोल्डन रंग DL4C-AE-8593 को रोककर चेक किया तो होंडा सिटी गाड़ी में 8(आठ) पेटी व टोयोटा कोरोला में 7(सात) पेटी अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग बरामद हुई। अभियुक्त 1- सुमित पुत्र राकेश बंसल निवासी 228/1 साउथ भोपा रोड संजय मार्ग न्यू मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश,

2- अमित बंसल पुत्र राकेश बंसल निवासी 228/1 साउथ भोपा रोड संजय मार्ग न्यू मंडी उत्तर प्रदेश,3- राकेश कुमार पुत्र हंसराज निवासी छरबा थाना सहसपुर देहरादून थे।

दूसरी तरफ ऋषिकेश पुलिस ने

अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के दृष्टिगत,4(चार) अलग-अलग जगहों पर, 50 पव्वे अंग्रेजी, 10 हाफ अंग्रेजी, 45 पव्वे देसी शराब व 92 पव्वे अंग्रेजी तथा 20 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, दो स्कूटी सीज व शराब बेचकर कमाए हुए ₹29,300/- रुपये बरामद अभियान में गठित टीम द्वारा कल सायं

 

1- मुखबिर की सूचना पर बस अड्डे के पीछे डग के पास एक स्कूटी UK14-G-3840 के चालक को रोककर चेक किया तो उसके पास 50 पव्वे अंग्रेजी शराब एप्पीनुमा में बरामद हुई।

2- गठित टीम द्वारा चेकिंग के दौरान देहरादून चौक के पास गुरुद्वारा वाली गली में एक व्यक्ति को रोक कर चेक किया तो उसके पास प्लास्टिक की कैन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।

3- दीपमय होटल के सामने देहरादून रोड पर एक स्कूटी UK14-G-9185 के चालक को रोककर चेक किया तो उसके पास 10 हाफ रॉयल स्टैग व शराब बेचकर कमाए हुए ₹29,300/- रुपये बरामद हुए।

4- मुखबिर की सूचना पर अग्रवाल धर्मशाला के सामने छोटी सब्जी मंडी चौराहे के पास गए तो एक व्यक्ति शराब बेच रहा था, जो पुलिस को देख कर भाग गया। जहां से दो सफेद रंग के कट्टों में 92 पव्वे अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू व 45 पव्वे देशी शराब जाफरान बरामद हुई।

अभियुक्त 1- मयंक जाटव पुत्र श्री दोजीराम निवासी 458, बनखंडी ऋषिकेश उम्र 28 वर्ष,2- विशाल साहनी पुत्र गौरव सैनी निवासी छोटी सब्जी मंडी जीवनी माई मार्ग ऋषिकेश उम्र 22 वर्ष,

3- अमन भंडारी पुत्र पूरन भंडारी निवासी 281 एक आदर्श ग्राम ऋषिकेश उम्र 18 वर्ष

राम भवन उर्फ मामू पुत्र गंगा प्रसाद निवासी छोटी सब्जी मंडी लक्ष्मी भगति आश्रम ऋषिकेश

1- 50 पव्वे एप्पीनुमा

2- एक्टिवाUK14-G-3840

( अभियुक्त मयंक जाटव से)

3- – 20 लीटर कच्ची शराब प्लास्टिक कैन में

( अभियुक्त विशाल साहनी से)

4- 10 हाफ रायल स्टैग

5- ₹29300/- नकद शराब बेचकर कमाए हुए

6- स्कुटी UK14-G- 9185

( अभियुक्त अमन भंडारी से)

7- 137 पव्वे जिसमे

92 पव्वे इंपीरियल ब्लू

45 पव्वे देशी शराब जाफरान ब्ररामद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.