उत्तराखंड स्थित भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में प्रशिक्षण के दौरान एक कैडेट की गुरुवार सुबह स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय कैडेट बालू एस के रूप में हो गई है, जो केरल के त्रिवेंद्रम जिले के निवासी थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैडेट बालू एस का चयन आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) के जरिए स्पेशल कमीशंड ऑफिसर के लिए हुआ था। चयन के बाद वह आईएमए में कड़े सैन्य प्रशिक्षण के दौर से गुजर रहे थे। तैराकी प्रशिक्षण के दौरान स्विमिंग पूल में डूबने से उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही कैडेट को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे। मामले की जानकारी परिजनों तथा स्थानीय पुलिस को दी गई। फिलहाल आईएमए प्रबंधन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
हालांकि पूर्व में भी हो चुकी हैं आईएमए में प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।