एसटीएफ की A.N.T.F टीम ने डोईवाला पुलिस टीम के संयुक्त अभियान में लगभग 31 लाख 50 हजार रुपए के साथ 1 नशा तस्कर किया गिरफ्तार

देहरादून

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना डोईवाला देहरादून पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में दिनांक 13.11.2025 की सुबह को थाना डोईवाला देहरादून क्षेत्र से अभियुक्त 1. राहुल पुत्र छत्रपाल निवासी धर्मशा नगली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को 105 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा पूछने पर बताया गया कि वह यह हेरोइन बला बला ऐप के माध्यम से बरेली के राशिद नामक व्यक्ति से लेकर आया था जिसे मैं देहरादून के आसपास के क्षेत्र में कॉलेज के विद्यार्थियों एवं अन्य व्यक्तियों को छोटी-छोटी मात्रा में बेचता हुं जिससे मुझे अच्छा मुनाफा होता है l

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-

1. राहुल पुत्र छत्रपाल निवासी धर्मशा नगली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष।

बरामदगी का विवरण-

1– 105 ग्राम अवैध हेरोइन (कीमत लगभग ₹ 31 लाख 50 हजार)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में न आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ/ANTF उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

*एसटीएफ से संपर्क हेतु* 0135-2656202, 9412029536.

*एएनटीएफ/एसटीएफ टीम*

1.निरीक्षक भवानी शंकर पंत

2.Si दीपक मैठाणी

3.Asi योगेन्द्र सिंह

4. Hc मनमोहन

5. Ct रामचंद्र

6. ct दीपक नेगी

7. Ct प्रशांत

*थाना पुलिस*

1. Si रघुवीर कपरवान

2. Ct दिनेश रावत।

Leave a Reply

Your email address will not be published.