जमीनों की खरीद फरोख्त मामले में पौड़ी निवासी जितेंद्र नेगी ने पिस्टल से गोली चलाकर की आत्महत्या,पुलिस ने किया भाजपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार,भाजपा ने किया पदमुक्त – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जमीनों की खरीद फरोख्त मामले में पौड़ी निवासी जितेंद्र नेगी ने पिस्टल से गोली चलाकर की आत्महत्या,पुलिस ने किया भाजपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार,भाजपा ने किया पदमुक्त

देहरादून/पौड़ी

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के तलसारी गांव के एक युवक ने अपने एसयूवी कार के अंदर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले शख्स का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वो एक बीजेपी नेता पर 37 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगा रहा है और यह लाखों रुपए जमीन के किसी लेनदेन से जुड़े बताए हैं। आत्महत्या से पहले बनाए गए इस वीडियो में युवक ने बीजेपी नेता को जिम्मेदार ठहराया है जिसके बाद सियासत भी गरमा गई है ।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डोईवाला निवासी युवक जितेंद्र नेगी ने आत्महत्या से पूर्व जमीन की खरीद-फरोख्त संबंधी विवाद का उल्लेख किया है। वीडियो में उसने हिमांशु चमोली नामक व्यक्ति का नाम लिया है जिसको बीजेपी का पदाधिकारी भी बताया है।

हालांकि मामले के सामने आने केaad hi इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जारी वीडियो में हिमांशु चमोली को मुख्यमंत्री का OSD बताया गया है, किंतु जांच में मुख्यमंत्री कार्यालय में इस नाम का कोई OSD नियुक्त नहीं है और न ही इस संबंध में कोई सरकारी आदेश अथवा नियुक्ति पत्र जारी हुआ है।

भाजपा करोड़ों कार्यकर्ताओं वाली पार्टी है। ऐसे में स्पष्ट है कि यदि कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय या पार्टी के नाम पर धन का लेन-देन करता है, तो पैसा देने वाले को भी संपूर्ण सत्यापन एवं जांच-परख करना आवश्यक है। बिना तथ्य जाने किसी के बहकावे में आना व्यक्तिगत भूल है, और ऐसे मामलों से सतर्कता बरती जानी चाहिए।

जनपद पौड़ी के तलसारी ग्राम में युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने का प्रकरण में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में तथ्मने आए हैं।

बृहस्पतिवार दिनांक 21.08.2025 को प्रातः लगभग 9 बजे कोतवाली पौड़ी पर सूचना प्राप्त हुई कि जनपद पौड़ी के ब्लॉक तलसारी गांव निवासी एक युवक जितेन्द्र कुमार (उम्र-32 वर्ष) ने सुबह लगभग 04.00 बजे स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना प्राप्त होते ही कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। साथ ही फॉरेंसिक यूनिट की टीम भी मौके पर बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के साथ साथ साथ पुलिस टीम द्वारा अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण के सम्बन्ध में कोतवाली पौड़ी में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है तथा सभी आवश्यक तथ्य एवं साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

आरोपित युवक को भी पूछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भी प्रतिक्रिया में कहा है कि पौड़ी जनपद के 32 वर्षीय युवक जितेंद्र सिंह द्वारा गोली मारकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में उन्होंने साफ़-साफ़ कहा कि उनकी मौत का ज़िम्मेदार भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हिमांशु चमोली हैं।

 

लेकिन सवाल ये है कि क्या उत्तराखंड पुलिस और भाजपा सरकार में इतना साहस है कि वह जितेंद्र सिंह के परिवार को न्याय दिला सके? या फिर ये मामला भी सत्ता और दबंगई की भेंट चढ़ जाएगा, क्योंकि हिमांशु चमोली भाजपा के बड़े नेताओं का नज़दीकी बताया गया है।

भाजपा ने उत्तराखंड में लोकतंत्र को खोखला करने का ठेका ले रखा है।पंचायत चुनावों में सत्ता के संरक्षण में भाजपा के गुंडों ने खुलेआम गोलियां चलाईं। ये शांत प्रदेश है, ये देवभूमि है, ये गोलियों और गुंडागर्दी से आगे नहीं बढ़ेगी।

आज जितेंद्र सिंह की मौत सिर्फ एक आत्महत्या नहीं है, बल्कि ये भाजपा की तानाशाही और दबंग राजनीति का जीवित सबूत है। जब किसी साधारण नागरिक को न्याय नहीं मिलता, जब पुलिस सत्ता के इशारे पर अन्याय की साथी बन जाती है, तो यही हालात बनते हैं।

वीडियो के वायरल होने और नेता की गिरफ्तारी के तत्काल बाद भाजपा प्रदेश संगठन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हिमांशु चमोली को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री के पद से तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने का ऐलान कर दिया। पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने मामले का संज्ञान लिया है और नेतृत्व ने यह फैसला लिया है।

इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है। जितेंद्र के डोईवाला स्थित घर में मातम का माहौल है, जबकि उसके परिजन श्रीनगर पहुंच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.