उत्तराखण्ड एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही में 25 हजार का इनामी राहुल उर्फ रुपेश हरिद्वार के मंगलोर से गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही में 25 हजार का इनामी राहुल उर्फ रुपेश हरिद्वार के मंगलोर से गिरफ्तार

देहरादून

STF और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक ईनामी अपराधी को जो थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार में हत्या के एक मुकदमे में वांछित चल रहा था व घटना के बाद से ही फरार हो गया था, जिसके द्वारा 28 फरवरी 2025 को थाना मंगलौर के लंढौरा कस्बे में दिनदहाड़े इकराम नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ आरबी चमोला के निकट पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन कर लम्बे समय से फरार अपराधी की गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये।

इस क्रम में एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा आज तड़के थाना मंगलौर पुलिस के साथ हत्या के मुकदमे में वांछित 25 हजार के ईनामी अपराधी राहुल उर्फ रुपेश पुत्र को मंगलौर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए ईनामी की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ की गठित टीम द्वारा प्राप्त तकनीकी तथा भौतिक सूचनाओं का विश्लेषण करते हुये पिछले 01 सप्ताह से काम करते हुए अपने अथक प्रयास से उक्त अपराधी की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार अपराधी थाना मंगलौर से हत्या के एक मुकदमे में वांछित चल रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार व्यक्ति के ऊपर इससे पूर्व भी वाहन चोरी के तीन मुकदमे उत्तराखण्ड में ही दर्ज हैं। एसटीएफ की इस कार्यवाही में आरक्षी मोहित वर्मा व सर्विलांस एक्सपर्ट किशन चन्द्र की विशेष भूमिका रही।

घटना का विवरण…

अभियुक्त राहुल उर्फ रुपेश द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 28/02/2025 की शाम करीब 6 बजे लण्ढौरा कस्बे में आपसी विवाद में इकराम निवासी मातावाला हसनबाग, मंगलौर की गोली मारकर सरेआम बाजार में हत्या कर दी थी और ताजिम नामक युवक गंम्भीर रुप से घायल हो गया था।

हत्याकाण्ड के बाद हत्यारोपी फरार हो गये थे। जिस सम्बन्ध में मृतक के जीजा नौसाद पुत्र कालू निवासी भगवानपुर चन्दनपुर , मंगलौर द्वारा हत्या का मुकदमा एफआईआर नं0 202/25 धारा 103(1),109(1),190,191(3),352 बीएनएस थाना मंगलौर में पंजीकृत कराया गया था।

अभियुक्त का नाम…

राहुल उर्फ रूपेश पुत्र शेर सिंह निवासी आमखेड़ी कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0 513/2023, धारा 379,411 भा0द0वि0 चालानी थाना सदर बाजार, सहारनपुर।

2.मु0अ0सं0 513/2024, धारा 379,411 भा0द0वि0, चालानी थाना यमुनानगर सिटी।

3.मु0अ0सं0 1139/2024 धारा 303 बी0एन0एस0, चालानी थाना यमुनानगर सिटी।

4.मु0अ0सं0 281/2024, धारा 303 बी0एन0एस0, चालानी थाना HUDA SECTOR 17 JGD।

5.मु0अ0सं0 68/2024, धारा 120बी, 307 भा0द0वि0, चालानी थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार।

6.मु0अ0सं0 202/25 धारा 103(1),109(1),190,191(3),352 बीएनएस, चालानी थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार।

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम….

क्र.स. गिरफ्तारी टीम क्र.स. गिरफ्तारी टीम….

1. निरीक्षक एम0पी0 सिंह 2. उपनिरीक्षक बृजभूषण गुररानी

3. अ0उ0नि0 प्रकाश भगत 4. हे0का0 जगपाल सिंह

5. हे0का0 रियाज अख्तर 6. कानि0 मोहित वर्मा

7. हे0का0 चालक संजय कुमार 8. हे0का0 सुरेन्द्र कनवाल

9. किशन चन्द्र ( सर्विलांस एक्सपर्ट )

कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम…

1. निरीक्षक शांति कुमार गंगवार 2. व0उ0नि0 रफत अली

3. उ0नि0 मनोज कठैत 4. उ0नि0 वीरपाल

5. हे0का0 मजीद खान 6. हे0का0 सुदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published.