दून के पोश इलाके में खूंखार रॉटविलर कुत्तों ने बुजुर्ग महिला को हमला कर किया गंभीर घायल,टूटी दो हड्डियां, शरीर पर लगे 200 टांके – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून के पोश इलाके में खूंखार रॉटविलर कुत्तों ने बुजुर्ग महिला को हमला कर किया गंभीर घायल,टूटी दो हड्डियां, शरीर पर लगे 200 टांके

देहरादून

उत्तराखंड की राजधानी के राजपुर क्षेत्र के किशन नगर इलाके में रविवार की सुबह सुबह पूजा को मंदिर के लिए निकली एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर रॉटविलर नस्ल के दो खतरनाक कुत्तों ने हमला कर दिया।

हमले में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी (65) को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। हालांकि पीड़िता के बेटे की शिकायत पर कुत्तों के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

घटना रविवार तड़के लगभग चार बजे की बताई गई है, जब कौशल्या देवी रोज़ाना की तरह अर्द्धनादेश्वर मंदिर जा रही थीं। मोहल्ले से गुजरते वक्त दो रॉटविलर कुत्तों ने दीवार फांदकर अचानक हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस वक्त संभवतः कुत्ते के मालिक घर में सोए थे। वॉक करने वाले लोग यदि घायल बुजुर्ग महिला को अस्पताल न पहुंचाते तो महिला वही दम तोड़ देती। चिकित्सकों के अनुसार महिला के शरीर को कुत्तों ने जगह जगह से नोच डाला था जिसके चलते उनके शरीर पर लगभग 200 टांके लगाए गए जबकि, दो जगह से उनकी हड्डियां भी टूटी हुई हैं।

वहीं जानलेवा हमले में बुजुर्ग महिला के पुत्र उमंग निर्वाल पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी: 74/1 किशनपुर जाखन देहरादून द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 124/25 धारा: 291 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान उक्त कुत्तों को नफीस पुत्र शकूर अहमद नाम के व्यक्ति के होने की जानकारी प्राप्त हुई, साथ ही उक्त कुत्तों के मालिक द्वारा खतरनाक नस्ल के कुत्तों को पालने के सम्बन्ध में नगर निगम से कोई लाइसेंस न लेना प्रकाश में आया, जिस पर राजपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक: 07-07-25 को अभियुक्त नफीस पुत्र शकूर अहमद निवासी: वार्ड नं0: 03 गुरूद्वारा गली थाना विकासनगर जनपद देहरादून हाल पता किशन पुर, अर्द्धनारिश्वर मन्दिर के पास राजपुर देहरादून उम्र 40 वर्ष को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

 

खतरनाक नस्ल के कुत्तो के हमले में लोगों की मृत्यू के सम्बन्ध में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पशु पालन एंव डेयरी विभाग, भारत सरकार द्वारा खतरनाक नस्ल की निम्न प्रजातियों: पिटबुल टेरियर, टोसा, अमेरिकन स्टेन्फोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रेसिलिएरो, डोगो अर्जेन्टिनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोरबोएल, कंगल, सेंट्रल एशियन शेफर्ड, कोकाशियन शेफर्ड डाग, साउथ रशियन शेफर्ड डाग, टार्नजैक सार्पलेनिएक, जैपेनीज टोसा, अकिता, मिस्टिफ, रौटव्हिलर, टेरियर्स, रोडेशियन रिजबैक, वुल्फ डॉग, कैनारियो अबेकस डॅाग, मास्को गार्ड डॉग, केन कोर्सो के आयात, ब्रीडिंग तथा खरीद फरोख्त पर रोक लगाते हुए ऐसी नस्ल के किसी भी डॉग को पालने का लाइसेन्स अथवा बेचने का परमिट देने पर प्रतिबन्ध लगाया है।

देहरादून में भी उक्त नस्ल के या किसी भी अन्य डॉग्स द्वारा लोगों पर हमला किये जाने की शिकायत के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आम जन से अनुरोध किया गया है कि यदि आपके आस-पास के कुत्तों से लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड रहा हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस कन्ट्रेाल रूम नम्बर 112 अथवा नगर निगम कार्यालय को दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.