STF की ANTF सेल की ताबड़तोड़ कार्यवाही में जनपद चंपावत से करीब 92 लाख रूपये की हेरोइन के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

STF की ANTF सेल की ताबड़तोड़ कार्यवाही में जनपद चंपावत से करीब 92 लाख रूपये की हेरोइन के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

देहरादून

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह व सीओ आर.बी. चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में शनिवार शाम को उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना बनबसा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए धनुष पुल चौकी के पास बनबसा क्षेत्र से एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से कुल 309.96 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह यह हेरोइन बरेली के अरबाज मालिक से लेकर आया है, जिसे वह बनबसा बॉर्डर पर नेपाल के एक व्यक्ति को देनी थी।

STF टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

अभियुक्त –

शकुर अहमद(54), पुत्र – स्वoअलानूर, निवासी – अब्बास नगर , वार्ड नंबर -12, थाना- बहेड़ी, जिला – बरेली, उत्तर प्रदेश

बरामदगी

309.96 ग्राम अवैध हेरोइन

मोटर साइकिल UP 26 DU 9608.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536

एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट द्वारा जनवरी 2025 से अब तक मादक पदार्थों की बरामदगी का विवरण…

बरामद चरस- 10 किलो 753 ग्राम

बरामद हेरोइन -1 किलो 203.46 ग्राम

बरामद एमडीएमए- 7.41 ग्राम

बरामद अफीम- 02 किलो 513 ग्राम।

STF एंटी नार्कोटिक्स टीम –

1. निरीक्षक पावन स्वरुप

2. SI विपिन चंद्र जोशी

3. SI विनोद चंद्र जोशी

5. HC महेंद्र गिरी

6. HC किशोर कुमार

6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान

7. आरक्षी जितेंद्र कुमार

थाना बनबसा पुलिस टीम

1- SI दिलबर सिंह

2- आरक्षी ललित चौधरी

3- आरक्षी विक्रम सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published.