देहरादून के अब तक के एक बड़े घोटाले को लेकर ईडी ने देश के पांच राज्यों में एक साथ कई ठिकानों पर मारी शुक्रवार को रेड – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

देहरादून के अब तक के एक बड़े घोटाले को लेकर ईडी ने देश के पांच राज्यों में एक साथ कई ठिकानों पर मारी शुक्रवार को रेड

देहरादून

उत्तराखंड में एक सबसे बड़े ‘फर्जी रजिस्ट्री घोटाला’ मामले में पांच राज्यों में ईडी ने कार्रवाई की है। ईडी देश भर के कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

सूत्रों के मुताबिक ईडी की यह जांच एजेंसी द्वारा दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, असम, पंजाब के लुधियाना सहित कुल डेढ़ दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाई गई है। जानकारी के अनुसार देहरादून व ऋषिकेश के विभिन्न ठिकानों पर भी यह रेड डाली गई है।

जानकारी के अनुसार ईडी की यह कार्रवाई शुक्रवार शाम तक कई भू माफिया, रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी-अधिकारी, सरकारी वकील सहित कुछ बिल्डर के लोकेशन पर चल रही थी।

बताते चलें कि जुलाई 2022 में देहरादून फर्जी रजिस्ट्री घोटाला सामने आया था। अब तक इस मामले में पुलिस ने इस मामले में 18 मुकदमे दर्ज किए हैं और दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं समेत 20 से ज्यादा आरोपी जेल में बंद किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.