देहरादून
भाजपा की लिस्ट के बाद देहरादून के पार्षद प्रत्याशियों लिस्ट भी जारी हो ही गई,पार्टी ने संभवतः बिना किसी एक्सपेरिमेंट के पारंपरिक प्रत्याशी ही मैदान में उतारे गए हैं। महानगर अध्यक्ष के रूप में डॉ.गोगी की अग्निपरीक्षा होगी। देखना होगा कि दावे पर दावे कर रही कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी पार्टी के आगे खुद को कितना बूस्ट अप कर पाती है।



