देहरादून में गांधी पार्क से घंटाघर तक मातृशक्ति ने देशभक्ति का जज्बा दिखाते हुए निकाली तिरंगा यात्रा

देहरादून

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के वीर सैनिकों के सम्मान में देहरादून की नारी शक्ति द्वारा गांधी पार्क से घंटाघर तक सिंदूर शौर्य शक्ति तिरंगा यात्रा का सफल आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अर्ष कन्या गुरुकुल की दीपशिखा ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

शौर्य यात्रा के आरंभ में बलिदानी सैनिकों के परिजनों शहीद कीर्ति चक्र से सम्मानित अजय वर्धन की पत्नी लक्ष्मी तोमर, शहीद गोवर्धन अधिकारी उनकी पुत्रवधु मंजू अधिकारी, लेफ्टिनेंट कर्नल चौधरी के पिताजी नरेंद्र चौधरी और लेफ्टिनेंट कर्नल वर्मा के माता पिता विजय वर्मा व सविता वर्मा को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ अंजली वर्मा , एकता त्रिपाठी,सुनीता भट्ट डॉ भावना डोभाल,रीता गोयल, संगीता चढ़ा, जस्मीत सेठी, मधु मरवाह, ईशा, किरण काठयत, सुशीला खत्री, साक्षी शंकर,यामा शर्मा,शैल बिष्ट, सपना नंदा,सीमा जौहर, शिवानी कक्कड़, शिवरानी , साक्षी, मधु ,डॉ रश्मि त्यागी, विनोद उनियाल, अमिता सिंह, कमली भट्ट, नन्दिनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.