दून में भी गुजरात के मोरवा में हुए पुल टूटने से हुए हादसे में मृत लोगो को दी कांग्रेस ने श्रद्धांजली,उनकी आत्मा की शांति को निकाला कैंडल मार्च – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून में भी गुजरात के मोरवा में हुए पुल टूटने से हुए हादसे में मृत लोगो को दी कांग्रेस ने श्रद्धांजली,उनकी आत्मा की शांति को निकाला कैंडल मार्च

गुजरात के मोरवा में रविवार को पूल के टूट जाने से हुई लोगो की मौत को लेकर देहरादून में भी शोक का माहोल है।

गमगीन माहौल में देहरादून की रायपुर विधान सभा में एमडीडीए डालनवाला में कांग्रेस के सदस्यों ने मृत लोगो की आत्मा की शांति को श्रद्धांजलि सभा की एवम् केंडल मार्च निकाला।

इस अवसर पर मार्च में शामिल पूर्व केबिनेट मिनिस्टर हीरा सिंह बिष्ट ने सभा में कहा कि बेहद खेद का विषय है कि इतने लोग एकसाथ उस पूल पर चढ़ गए जिसकी क्षमता ही नही थी इतने लोगो को झेल पाने की। इसके लिए प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।

शोक सभा में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते इतने लोगो का एकसाथ इस दुनिया से चले जाना अफसोसजनक है। हम सभी लोग आज यहां पर पूल टूटने की वजह से मृत लोगो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

इस अवसर पर एमडीडीए डालनवाला में आयोजित श्रद्धांजली सभा में पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,आनंद त्यागी,पार्षद इलियास अंसारी,प्रवेश त्यागी,भीम सिंह करासी,राकेश कुमार शर्मा,दीपक राना,रकम सिंह,रविंद्र रावत,मोंटी त्यागी,रोबिन त्यागी,रिपुदमन,मुकेश रेगमी,अनिल उनियाल,तेजेंद्र रावत,गिरीश तिवारी,प्रदीप मामा,शशि बाला कनोजिया,रानी कनोजिया,राहुल जेवियर,शुभम चौहान,शिवकुमार कांबोज,अजय कुमार,पिंटू मोरया, गौरव,राजीव त्यागी,इमरान आदि के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.