एमकेपी कालेज में छात्राओं ने शिक्षक संघ के समर्थन में निकाली मौन रैली,सालों से कर रहे शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

देहरादून

एमकेपी (पीजी) कालेज में निरंतर चली आ रही समस्याओं के संदर्भ में शिक्षक संघ के सभी सदस्य पिछले कई वर्षों से विभिन्न माध्यमों से अपनी आवाज उठा रहा है। परंतु सुनवाई नहीं हो पा रही है।

जिसको लेकर अब छात्राएं भी मुखर होकर समर्थन में आ रही हैं। पूर्व छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि शिवानी रावत ने कहा कि देहरादून में महिला साक्षरता की दृष्टि से एम के पी कालेज का महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए इसकी समस्याओं का निदान होना चाहिए इसलिए सभी छात्राओं ने मौन रहकर रैली निकाली है।

मौन रैली में राघवी चौधरी, मुस्कान बिष्ट, कृतिका शर्मा, खुशी रावत , पल्लवी राणा, आंचल जोशी, ताबिश, गुंजन, तरन्नुम, लवली, दीपशिक्षा, मनप्रीत, कनिका और बड़ी संख्या में छात्राओं ने रैली में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.