सूबे के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में ITBP के प्रशिक्षक देंगे प्रशिक्षण, हुनर, सोसाइटी फिर एक्शन इन हिमाकत ने आईजी संजय गुंज्याल को किया थैंक्स

देहरादून

सेना और अर्धसैनिक बलों समेत विभिन्न भर्तियों की तैयारी कर रहे सीमांत के नौजवानों के लिए बेहद सुखद खबर आई है।

23 नवंबर से यहां भर्तियों के लिए नौजवानों को दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए 17 नवंबर तक आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। सीमांत क्षेत्र के नौजवानों को फिजिकल तथा थ्योरिकल रूप से मजबूत बनाने के लिए इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आईटीबीपी के आईजी संजय सिंह गुंज्याल का आभार व्यक्त किया गया।

प्रशिक्षक आयोजक संस्था सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया के अध्यक्ष जगत सिंह मर्तोलिया ने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस के देहरादून फ्रंटियर के महानिदेशक संजय सिंह गुंज्याल के सहयोग से यह कैंप आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के युवा अपने-अपने ढंग से भर्तियों की तैयारी कर रहे है। युवाओं को विभिन्न भर्तियों में भाग लेने से पूर्व फिजिकल तथा थ्योरिकल रूप से दक्ष बनाने के लिए इस कैंप का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल जाजरदेवल सहयोगी के रूप में कार्य करेगी। फिजिकल के साथ-साथ सामुदायिक पुस्तकालय में विद्यार्थियों को पठन-पाठन करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान फिजिकल प्रशिक्षण लेने वाले नौजवानों का थ्योरिकल पार्ट को मजबूत बनाने के लिए परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुस्तकालय के लिए चयनित स्थान नाचनी, बांसबगड,होकरा, नमजला, उच्छैती, बरम, बलुवाकोट, धारचूला तथा पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में भी इस तरह के कैंप आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अलावा उत्तराखंड पुलिस, एस.एस.बी. ने इन कैंपों के आयोजन में सहयोग देने के लिए अपनी सहमति दे दी है।

उन्होंने बताया कि डीएम आशीष कुमार भटगांई के माध्यम से भारतीय सेना से भी इस तरह के कैंपों में फिजिकल पार्ट को मजबूत बनाने के लिए सहयोग हेतु पत्राचार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.