वर्चुअल माध्यम से जीआईएस पोर्टल/एप्प के संबंध जनपद में सर्किल रेट निर्धारण हेतु नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्डवार नजरी नक्शा का उपयोग करने तथा जिन क्षेत्रों में सर्किल रेट में विसंगतियां है उनको सर्वे रिपोर्ट में चिन्हित करें अधिकारी…डीएम सोनिका – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

वर्चुअल माध्यम से जीआईएस पोर्टल/एप्प के संबंध जनपद में सर्किल रेट निर्धारण हेतु नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्डवार नजरी नक्शा का उपयोग करने तथा जिन क्षेत्रों में सर्किल रेट में विसंगतियां है उनको सर्वे रिपोर्ट में चिन्हित करें अधिकारी…डीएम सोनिका

देहरादून

 

जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय मूल्याकंन समिकत (सर्किल रेट पुनरीक्षण) की बैठक आयोजित की गई।

 

जिलाधिकारी ने जीआईएस सिस्टम लागू करने पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा वर्चुअल माध्यम से जीआईएस पोर्टल/एप्प के संबंध में जानकारी दी।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में सर्किल रेट निर्धारण हेतु नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्डवार नजरी नक्शा का उपयोग करने तथा जिन क्षेत्रों में सर्किल रेट में विसंगतियां है उनको सर्वे रिपोर्ट में चिन्हित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही राजस्व, नगर निगम, नगर पालिका परिषद संबंधित सब रजिस्ट्रार निबन्धक कार्यालय को आपसी समन्वय करते हुए सूक्ष्म स्तर पर क्षेत्र चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि सर्किल रेट में किसी प्रकार की विसंगतियां न रहे। साथ ही जीआईएस सिस्टम लागू करने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर आईजी स्टाॅम्प डाॅ0 अहमद इकबाल ने नगर निगम, नगर पालिका परिषदों के अधिकारियों से वार्डांे के नजरी नक्शे उपलब्ध कराने को कहा, ताकि सर्किल दर निर्धारण हेतु किए जाने वाले सर्वे में एवं आॅनलाइन मैपिंग कार्यों में सहायता मिले।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून जगदीश, एआईजी स्टाम्प संदीप श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर सोहन सिंह रागंड़, सब रजिस्ट्रार रामदत्त मिश्र, सब रजिस्ट्रार अवतार सिंह रावत तथा ऑनलाइन माध्यम से तहसीलदार विकासनगर, डोईवाला एवं ऋषिकेश सहित नगर निगम, नगर पालिका परिषद के अधीशासी अधिकारी जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.