देहरादून
पुरूष उत्तराखंड प्रीमियर लीग के 18वें मैच में हरिद्वार एल्मास ने टिहरी टाइटंस को 5 विकेट से हराकर प्वाइंट टेबल पर 10 अंक हासिल कर टाॅप में अपना स्थान बनाए हुए है।
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को पहला मैच हरिद्वार एल्मास और टिहरी टाइटंस के बीच खेला गया।
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर टिहरी टाइटंस के खिलाडी हरिद्वार के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सकी। तू चल मै आया की तर्ज पर एक-एक कर बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। टिहरी की टीम 19.2 ओवर में 129 रन पर सिमट गयी। इशाग्रा जगूरी 23, शोभित सरीन 59 के अलावा कोई भी खिलाडी दहाई के आंकडे को नही छू सकी। घातक गेंदबाजी कर हरिद्वार एल्मास की ओर से सुमित जुयाल व अभय क्षेत्री ने 3-3, सिद्वार्थ गुप्ता ने 2, रिषभ शर्मा व हरजीत सिंह ने एक-एक विकेट चटकाया। 130 रन का पीछा करने उतरी हरिद्वार एल्मास की टीम ने 18.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 29 रन के स्कोर पर हरिद्वार का पहला विकेट दक्ष अवाना के रूप में गिरा। दक्ष ने 18 रन बनाए। दूसरा विकेट 10 रन बनाकर कुनाल चंदेल बीपी सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद मध्यम क्रम के बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
प्रियांशु खंडूरी ने नाबाद 35, सौरभ चैहान ने 21, नीरज राठौर ने 23, हिमांशु सोनी ने 14 रन बनाए। टिहरी टाइटंस की ओर से जन्मेजय जोशी, भानु प्रताप सिंह, सुमित पंवार, विजय शर्मा व हार्दिक ने एक-एक विकेट लिया। हरिद्वार एल्मास के सुमित जुयाल को प्लेयर आॅफ द मैच दिया गया।
———————