केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी. देहरादून में आयोजित 53 वी राष्ट्रीय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता फुटबॉल (बालिका U 17) में देहरादून संभाग की टीम ने दिल्ली संभाग को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी. देहरादून में आयोजित 53 वी राष्ट्रीय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता फुटबॉल (बालिका U 17) में देहरादून संभाग की टीम ने दिल्ली संभाग को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

देहरादून

केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी. देहरादून में खेली जा रही पांच दिवसीय 53 वी राष्ट्रीय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता फुटबॉल (बालिका U 17) का आज समापन हो गया।

आज प्रतियोगिता के अंतिम और पांचवें दिन में फ़ाइनल मैच खेलते हुए देहरादून संभाग ने जोरदार मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंदी टीम को कड़ी टक्कर देते हुए दिल्ली संभाग को 2-1 से हराकर जीत का परचम लहराते हुए ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।देहरादून की टीम के जीतने के साथ मेजबान संभाग में हर्ष की लहर दौड़ गई। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मैदान में देहरादून संभाग के सहायक आयुक्त ललित मोहन बिष्ट, अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी इसरार अहमद एवं मतवार असवाल, केंद्रीय विद्यालय संगठन,(नई दिल्ली) द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक संतोष कुमार मौर्य, केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी देहरादून के प्राचार्य सुशील कुमार धीमान, उप प्राचार्य अंजु सिंह, देहरादून संभाग के विभिन्न खेल प्रशिक्षक उदय सिंह चौधरी, मनोज सुंदरियाल, डी एम लखेरा और संभाग के अन्य पदाधिकारियों सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता में फाइनल मैच में उपविजेता दिल्ली संभाग दूसरे स्थान पर और मुंबई संभाग तीसरे स्थान पर रहा।

केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी देहरादून द्वारा आयोजित भव्य समापन समारोह में सहायक आयुक्त महोदय, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ियों और स्थल प्राचार्य सुशील कुमार धीमान ने विजित टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि मतवार असवाल ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से आई सभी टीमों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और संभाग के सहायक आयुक्त ललित मोहन बिष्ट ने कहा कि देश के विभिन्न संभागों से आए सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में अच्छी खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे की टीम को कड़ी प्रतिस्पर्धा दी है। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.