देहरादून
27 से 30 सितंबर को बिरसा मुंडा स्टेडियम, रांची में आयोजित हुई 64वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में, चमोली के परमजीत सिंह बिष्ट ने पुरुष वर्ग की 20 किलोमीटर रेस वॉक में एक घंटा 25 मिनट 10.43 सेकंड के साथ सिल्वर मेडल वह स्पोर्ट्स एक्सीलेंसी देहरादून की कुमारी सोनिया ने 10000 मीटर रेस में 36 मिनट 13.79 सेकंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की तरफ से 12 एथलीटो ने प्रतिभाग़ किया।
दोनों विजेताओं व उनके प्रशिक्षकों को उत्तराखंड एथलेटिक संघ की तरफ से बहुत-बहुत बधाइयां।