MLA के ऑफिस पर फायरिंग के बाद तुरंत न पहुंचने और उच्च अधिकारियों को समय से सूचना न देने के मामले में SSP ने SSI राठी को लाइन हाजिर और SI राजीव को किया निलंबित

हरिद्वार

खानपुर विधायक के कैंप कार्यालय पर फायरिंग की घटना के बाद पुलिस की निष्क्रियता पर एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोभाल ने कड़ा रुख अपनाया है।

घटना के बाद मौके पर तुरंत न पहुंचने और उच्च अधिकारियों को समय पर सूचना न देने के आरोप में एसएसपी ने रुड़की के वरिष्ठ उपनिरीक्षक (SSI) धर्मेंद्र राठी को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि उपनिरीक्षक राजीव उनियाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

26 फरवरी को खानपुर विधायक के कैंप कार्यालय और आवास पर फायरिंग की घटना हुई थी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस गंभीर घटना के बावजूद मौके पर पुलिस की देरी और सूचना संप्रेषण में लापरवाही को देखते हुए एसएसपी ने यह कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.