राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागीय परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगी कार्यक्रम में भावना प्रथम,प्रियंका और अंजली रहे द्वितीय – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागीय परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगी कार्यक्रम में भावना प्रथम,प्रियंका और अंजली रहे द्वितीय

देहरादून/नरेंद्र नगर

राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में आयोजित संदेश परक वीडियो साट्स, रिपोर्ट लेखन,रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं एवं पुरस्कार वितरण के साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की “विभागीय छात्र परिषद” 2024-25 के कार्यक्रमों का समापन हो गया।

विदित हो कि महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने आज “विभागीय परिषद” के बैनर तले विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।

1 मिनट के संदेश परक वीडियो साट्स प्रतियोगिता में बीए ऑनर्स जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन चतुर्थ सेमेस्टर की भावना प्रथम, चतुर्थ सेमेस्टर की प्रियंका और अंजलि द्वितीय स्थान पर रहे,जबकि चतुर्थ सेमेस्टर की निकिता और षष्टम सेमेस्टर के प्रिंस पुहाल तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।

वही रिपोर्ट लेखन प्रतियोगिता में चतुर्थ सेमेस्टर की प्रियंका प्रथम, द्वितीय सेमेस्टर की लक्ष्मी नेगी द्वितीय और षष्टम सेमेस्टर के प्रिंस पुहाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पत्रकारिता एवं जनसंचार छात्र परिषद के प्रत्येक छात्र ने इस अवसर पर नृत्य,गायन, एवं अपने अनुभवों को साझा किया।

इससे पूर्व कॉलेज प्राचार्य यूसी मैठाणी निर्णायक मंडल सदस्य डॉ हिमांशु जोशी,डॉ सुधारानी, विभाग प्रभारी डॉ सृचना सचदेवा, डॉ विक्रम बर्त्वाल एवं विशाल त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में प्राचार्य यूसी मैठाणी ने लक्ष्य के प्रति अडिग रहने के लिए छात्रों को अपने स्कूल टाइम का एक दृष्टांत सुनाया। उन्होंने पत्रकारिता के छात्रों को संपादकीय पढ़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन छात्र प्रिंस पुहल एवं विभाग के प्राध्यापक डॉ. विक्रम सिंह बर्त्वाल ने संयुक्त रूप से किया । विभाग प्रभारी डॉ सृचना सचदेवा ने कार्यक्रम के सफल संपादन के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के शिशुपाल रावत, डॉ विजय प्रकाश भट्ट, कार्यालय वरिष्ठ लिपिक लक्ष्मी कठैत ,विभागीय छात्र परिषद एवं कॉलेज के छात्र छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *