नशा तस्करों पर ड्रग्स के खिलाफ निर्णायक जंग में विगत 3 वर्षों में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद, नशा तस्कर सलाखों के पीछे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नशा तस्करों पर ड्रग्स के खिलाफ निर्णायक जंग में विगत 3 वर्षों में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद, नशा तस्कर सलाखों के पीछे

देहरादून

उत्तराखंड में विगत 3 वर्षों में माह अगस्त 2025 तक एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 3431 अभियोगों में 4440 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये, जिनसे 681.09 कि०ग्राम चरस, 649.79 कि०ग्राम डोडा, 61.22 कि०ग्राम अफीम, 0.39 ग्राम कोकीन, 58.98 कि०ग्राम हेरोईन, 4954.34 कि०ग्राम गांजा तथा 720278 गोलिया, 38919 इंजेक्शन व 718201 कैप्सूल बरामद किये गये, जिनका अनुमानित मूल्य-2,080,431,296 रूपये है।

NDPS से सम्बन्धित अपराधों के नये ट्रेन्ड के तौर पर एमडीएमए व सिंथेटिक दवा का चलन बढ़ने से इनकी जब्ती की मात्रा में बढ़ोत्तरी देखी गई है। परम्परागत तौर पर इस्तेमाल होने वाले मादक पदार्थों की कमी परिलक्षित हुई है।

 

पिछले 01 वर्ष में नशे के विरूद्ध की गई महत्वपूर्ण कार्यवाही-

राज्य पुलिस द्वारा वर्तमान में अपराधियों द्वारा अपनाई जा रही व्यापारिक चुनौती के विरूद्ध अपेक्षित कार्यवाही की गई है जिसका विवरण निम्नवत् हैः-

1-जनपद चम्पावत में STF / चम्पावत पुलिस द्वारा अभियुक्त 1-ईशा पत्नी राहुल कुमार नि० पम्पापुर थाना बनबसा 2-राहुल कुमार पुत्र स्व० गणेश राम नि० पम्पापुर थाना बनबसा. मु0अ0सं0-67/2025 धारा 8,21,22,29 एनडीपीएस एक्ट थाना बनबसा बरामदगी अभियुक्ता (ईशा) के कब्जे से 5.688 कि० ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ।

2-जनपद ऊधम सिंह नगर में STF/ नानकमत्ता पुलिस द्वारा अभियुक्त कुणाल राम कोहली. मु०अ०स० 142/2025 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना नानकमत्ता बरामदगी-एमडीएमए एवं प्रिकर्सर कैमिकल्स की बरामदगी का विवरण:-

1. एम०डी०एम०ए०.7.41 ग्राम (अभियुक्त कुनाल राम से बरामदा)

2. प्रिकर्सर कैमिकल (रॉ मैटेरियल)

3. Dichloromethane (Methylene Chloride) – 57.5 लीटर

4. Acetone for synthesis – 20 लीटर

5-Hydrochloric Acid (HCL 36.46) – 47.5 लीटर

6. Methylamine Solution 500 मिलीलीटर

7. Sodium HydroÛide ] Pellets Purified 28 किलो बरामद हुआ।

फार्मा कम्पनियों के विरूद्ध कार्यवाही-

उक्त विषयक राज्य में स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित फार्मा कम्पनियों द्वारा डायवर्जन एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियां जिसमें-

जनपद देहरादून में की गई कार्यवाही में ग्रीन हर्बल फैक्ट्री से 900 कैप्सूल (Paracetamol Dicyclomine Hydrochloride & Tramadol hydrochloride Capsules), 694 टेबलेट (Buprenorphine 2mg & Naloxone 0.5 mg Sublingual Tablets USP), 327 टेबलेट (Tramadol Hydrochloride 100mg), 192 बोतल Syrup (LYKAREX-TM Syrup 100 ml), 400 भरी बोतलें बिना रैपर, 31 खाली रैपर (Buprenorphine 2mg & Naloxone 0.5 mg Sublingual Tablets). 311 खाली रैपर Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride Syrup XCOF-T Syrup 100 ml.4 टेबलेट बरामद किये गये।

जनपद हरिद्वार के थाना रानीपुर क्षेत्र में गैस प्लान्ट स्थित आचल एक्सप्रैस चौहान कम्पाउण्ड नाम से संचालित गोदाम पर छापेमारी कर गोदाम कर्मचारी को अवैध नशीली दवाईयों सहित 24 पेटी कुल 341568 नशीले कैप्सूल तथा गहन पूछताछ से देहरादून स्थित बायोटेक लिमि० के डिपों से 216700 शीशी नशीले सीरप व 601344 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किये गये। एक अन्य कार्यवाही में चण्डीगढ़ एनसीबी द्वारा चण्डीगढ़ में 7 तस्करों को जे०आर० फार्मा कम्पनी सिडकुल हरिद्वार से निर्मित 60 हजार प्रतिबन्धित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ के उपरान्त जनपद हरिद्वार सिडकुल स्थित जे०आर० फार्मा कम्पनी में छापा मारकर वहाँ से 2.5 लाख की प्रतिबन्धित गोलिया बरामद की गई।

उत्तराखण्ड पुलिस ड्रग्स की रोकथाम हेतु लगातार प्रयास कर रही है। लगातार नशा तस्करों की धरपकड एवं रोकथाम के उपायों के साथ ही जनजागरूकता पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.