ट्रैफिक पुलिस ने दून में 7 दिवसीय अभियान के प्रथम चरण में 2 दिन में नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों के 71 का चालान,13 को नोटिस, 65 वाहनों को चेतावनी व 56 ठेली हटाई – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ट्रैफिक पुलिस ने दून में 7 दिवसीय अभियान के प्रथम चरण में 2 दिन में नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों के 71 का चालान,13 को नोटिस, 65 वाहनों को चेतावनी व 56 ठेली हटाई

देहरादून

दून नगर क्षेत्रान्तर्गत कतिपय वाहन चालकों द्वारा अपनें वाहनो को मार्ग पर ही खडे किये जाने की प्रवृति तथा सडक किनारे नो पार्किंग में वाहन खडा कर यातायात बाधित के कारण आमजन हो होने वाली परेशानियों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को यातायात व्यवस्था को सदृड करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही जनपद की यातायात व्यवस्था के सकुशल संचालन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दूरसंचार/यातायात, देहरादून के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन करते हुए नगर क्षेत्रान्तर्गत सडक किनारे नो पार्किंग में वाहन खडा कर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

एसएसपी देहरादून के निर्देशो के क्रम में गठित टीम द्वारा प्रथम चरण में 24 मई से 7 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गठित टीम द्वारा घण्टाघर से बल्लूपुर चौक एवं घण्टाघर से दिलाराम चौक तक तथा घण्टाघर से प्रिन्स चौक तक अभियान चलाया जायेगा ।

अभियान का उद्देश्य…

(1)-नो/पार्किंग जोन/मार्ग पर अनावश्यक खडे वाहनों को हटाया जाना ।

(2)- फुटपाथ पर पार्क किये गये वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही ।

(3)- फुटपाथ पर रेहडी/ठेली वालों के विरुद्ध कार्यवाही ।

(4)- फुटपाथ पर सामान/बोर्ड रखनें वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही ।

गठित टीम द्वारा की जाने वाली कार्यवाही इस प्रकार रही…

(1)- सर्वप्रथम अनाउसमेंट के माध्यम से वार्निंग की जायेगी ।

(2)- मार्ग पर खडे वाहन को हटाये जाने हेतु अनाउसमेंट किया जायेगा यदि अनाउसमेंट के बाद भी वाहन चालक/स्वामी नहीं आता है तो टोईंग/चालानी कार्यवाही की जायेगी।

(3)- रेहडी/ठेली वालों के विरुद्ध नोटिस/चालानी कार्यवाही ।

इस अभियान के तहत दिनांक 24-05-2024 को पुलिस टीम द्वारा घंटाघर से बिंदाल चौक तक नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई की गई, जिसमें 03 चौपहिया वाहन, 28 दुपहिया वाहनों के विरुद्ध नो-पार्किंग का चालान किया गया तथा अन्य वाहन चालकों को नो – पार्किंग जोन में न खड़े करने हेतु आवश्यक हिदायत दी गई साथ ही सभी दुकानदारों से भी अपेक्षा /अपील की गयी कि अपने दुकान के आगे किसी भी वाहन चालक को सड़क पर वाहन पार्क न करनें दें ।

अभियान के क्रम में एसपी ट्रैफिक ने घण्टाघर से बहल चौक तक उक्त टीम के साथ पैदल भ्रमण किया गया तथा मार्गों पर अनावश्यक तथा अव्यवस्थित रुप से खडे किये गये वाहनों को अनाउंसमेंट के माध्यम से हटाया गया। जिन वाहन चालकों द्वारा दौराने कार्यवाही अपने वाहनों को नहीं हटाया गया उन पर चस्पा चालान की कार्यवाही की गयी साथ वाहन चालकों को अनाउंसमेंट के माध्यम से निर्धारित पार्किंग स्थलों में वाहनों को पार्क किये जाने की अपील की गयी।

अभियान में पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ-साथ ए 0आर0टी0ओ0 देहरादून राजेंद्र पिटारिया मय टीम तथा निरीक्षक यातायात एवं 01 सीपीयू हॉक मोबाईल, एक क्रेन मोबाईल आदि उपस्थित रहे ।

शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-

1. चस्पा चालान – 36 वाहनों पर

2. टोईंग कार्यवाही – 10 वाहनों पर

3. 133 सीआरपीसी के नोटिस – 13 दुकानदारों के

4. चेतावनी देकर हटाये गये वाहन – 65

5. फुटपाथ/मार्ग फर खडी ठेलियां हटायी गयी – 56..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *