देहरादून
रविवार को आईएमए देहरादून में आयोजित होने वाली ग्रुप सी परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ से नकल करते हुए तीन परीक्षार्थियों को आर्मी के कक्ष निरीक्षकों द्वारा पकड़ लिया गया।
तीनों आरोपी परीक्षार्थियों को उपकरणों समेत कोटलवाली थाना कैंट पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
इस संबंध में थाना कैंट पर मु0अ0सं0- 176/ 2022 धारा 420 भादवि, 3/9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 तथा आईटी एक्ट की धारा 66d के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत द्वारा की जा रही है अभियुक्त गणों के नाम इस प्रकार है सुखबीर पुत्र जयवीर निवासी का सिंधु जींद हरियाणा,रोहित पुत्र हर मेरा निवासी शामलो कलां जींद हरियाणा और सरवन कुमार पुत्र अजमेर निवासी शेयर पट्टी जिंद हरियाणा।