डीएम सविन बंसल द्वारा खाद्यान्न गोदाम में छापेमारी की जांच में 61 में 26 सैंपल फेल वरिष्ठ विपणन अधिकारी (SMO) निलंबित, ARO पर कार्रवाई – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

डीएम सविन बंसल द्वारा खाद्यान्न गोदाम में छापेमारी की जांच में 61 में 26 सैंपल फेल वरिष्ठ विपणन अधिकारी (SMO) निलंबित, ARO पर कार्रवाई

देहरादून
डीएम सविन बंसल ने सख्ती करने के बाद गूलरघाटी के खाद्यान्न के गोदाम पर छापेमारी की थी। जिसमें ढेर सारी अनियमितताएं मिली थी।
चल रही जांच में राजकीय खाद्यान्न गोदाम गूलरघाटी में मिली अनियमितताओं के मामले में राज्य खाद्य निगम के दो अधिकारियों पर गाज गिर गई है। वरिष्ठ विपणन अधिकारी (एसएमओ) विष्णु प्रसाद त्रिवेदी को निलंबित करने के साथ ही सहायक क्षेत्रीय अधिकारी (एआरओ) अजय रावत को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है। यहां चावल की गुणवत्ता परीक्षण के लिए कुल 61 नमूने लिए गए थे, इनमें 26 फेल पाए गए और इनका पूरा स्टॉक रद्द घोषित कर दिया गया। डीएम सविन बंसल ने खाद्यान्न गोदाम में अनियमितता की जांच मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह को सौंपी है।
हाल ही में डीएम सविन बंसल ने दून में सरकारी गोदाम में छापेमारी कर ढेर सारी अनियमितता पकड़ी गई थी। तब बड़े पैमाने पर स्टॉक खराब पाया गया था। जिसकी सैंपलिंग कराई गई। छापे में भंडारण, खरीद गुणवत्ता नियंत्रण और खाद्यान्न आवंटन प्रक्रिया में गड़बड़ी पाते हुए वरिष्ठ विपणन अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
उन्हें सीडीओ ऑफिस से अटैच किया गया है। डोईवाला की वरिष्ठ विपणन अधिकारी संयोगिता को गूलरघाटी गोदाम की जिम्मेदारी सौपी गई है। आंतरिक गोदामों और सरकारी दुकानों में खाद्यान्न सप्लाई के प्रति अपने उत्तरदायित्व में चूक के साथ ही गुणवत्ता सुनिश्चित करने में विफल रहने पर एआरओ अजय रावत को प्रतिकूल प्रविष्ट जारी की गई है।
डीएम ने बताया कि यह बेस गोदाम है, यहां से दून के अलावा गढ़वाल क्षेत्र में खाद्यान्न सप्लाई होता है और यहां गुणवत्ता तय मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई है। इस अनाज को निर्बल वर्ग, धात्री महिलाओं, नौनिहालो और बुजुर्गों के लिए सप्लाई किया जा रहा था।
फिफो (फर्स्ट इन फर्स्ट आउट) जो अन्न भंडारण प्रबन्धन का मौलिक नियम है के किसी भी नियम का पालन किया जाना नहीं पाया गया। न तो फीफो रजिस्टर मेंटेन किए गए और न ही प्रथम आवत माल की प्रथम निकासी की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.