देहरादून
शुक्रवार को उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद की एक बैठक शहीद स्थल कचहरी में की गई।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत जेल गए आंदोलनकारियों का सम्मान शॉल व माला देकर किया गया जिनमें मोहन सिंह खत्री, नागेंद्र प्रसाद ममगाई, अंबुज शर्मा, लताफत हुसैन, विकास रावत आदिनप्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसके उपरांत चिन्हीकरण से छुटे लोगों के नाम पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान सभी वक्ताओं ने एकमत से कहा कि एक धरना प्रदर्शन व रैली मुख्यमंत्री आवास तक की जाए चिन्हीकरण नहीं करने पर लोगों पर जन आक्रोश है, पेंशन वृद्धि कर सभी आंदोलनकारियों का उत्तराखंड सरकार द्वारा सम्मान किया जाए। बैठक में संरक्षक नवनीत सिंह गोसाई, अनंत आकाश, बालेश बवानिया, मोहन खत्री, अंबुज शर्मा, प्रमिला रावत, लताफत हुसैन, रामपाल, राजेश शर्मा प्रवक्ता चिंतन सकलानी, सुरेश कुमार, विकास रावत, मुकेश मोगा, कमलेश, शीला, सत्यभामा, सुभागा फरसवान, कल्पेश्वरी नेगी, शांति बडोनी, देवेश्वर काला,मीरा गुसाई, कमलेश शाही, माहेश्वरी,चौधरी रामपाल,गीता नेगी, अनीता नेगी,लक्ष्मी देवी, माया देवी, जमुना देवी, नागेंद्र प्रसाद ममगाई आदि उपस्थित थे।