पंचायत चुनाव में जिला पंचायत के 201 के सापेक्ष 878 उतरे मैदान में,22 जुलाई तक प्रदेश में नकदी, शराब एवं मादक पदार्थों की कुल जब्ती 15,79,46,756.00 (रू0 पन्द्रह करोड़ उन्नासी लाख छियालीस हजार सात सौ छप्पन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पंचायत चुनाव में जिला पंचायत के 201 के सापेक्ष 878 उतरे मैदान में,22 जुलाई तक प्रदेश में नकदी, शराब एवं मादक पदार्थों की कुल जब्ती 15,79,46,756.00 (रू0 पन्द्रह करोड़ उन्नासी लाख छियालीस हजार सात सौ छप्पन

देहरादून

24.जुलाई 2025 को प्रदेश के समस्त जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोडकर) में होने वाले प्रथम चरण के मतदान में पदवार चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का विवरण निम्नतवत है….

1. सदस्य ग्राम पंचायत के 948 पदों सापेक्ष 2247 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे।

2. प्रधान ग्राम पंचायत के 3393 पदों सापेक्ष 9835 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे।

3. सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1507 पदों सापेक्ष 5044 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे।

4. सदस्य जिला पंचायत के 201 पदों सापेक्ष 878 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे।

दूसरी तरफ प्रदेश में गतिमान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दौरान दिनाक 22 जुलाई 2025 को पुलिस द्वारा 822.820 ली0 शराब जब्त की गई जिसकी अनुमानित लागत 701862 रूपये तथा आबकारी विभाग द्वारा 291 ली0 शराब जब्त की गई जिसकी अनुमानित लागत 118863 रूपये है।

2. प्रदेश में दिनांक 22.07.2025 तक कुल शराब 28546.905 ली0 जब्त की गई जिसकी अनुमानित लागत रू0 17719512 तथा 38.4167 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ जिसकी अनुमानित मूल्य 136946209 रू0 है।

3. दिनांक 22.07.2025 तक पुलिस द्वारा किमती धातु 0.3915 कि0ग्रा0 जब्ती की गई, जिसका अनुमानित मूल्य 2510000 रू0 है।

4. दिनांक 22.07.2025 को पुलिस विभाग द्वारा 270000 रूपये नगदी जब्त की गई तथा आज तक पुलिस द्वारा कुल 692100 रूपये नकदी जब्त की गई।

5. दिनांक 22.07.2025 तक प्रदेश में नकदी, शराब एवं मादक पदार्थों की कुल जब्ती का मूल्य 15,79,46,756.00 (रू0 पन्द्रह करोड़ उन्नासी लाख छियालीस हजार सात सौ छप्पन मात्र) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.