राज्य स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज के 6 खिलाडियों ने पदक जीतकर किया नाम रोशन

देहरादून

प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज रायपुर राजेश मंमगाई ने अवगत कराया है कि राज्य स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 8 जुलाई से 11 जुलाई 2022 तक बेतालघाट (नैनीताल) में किया गया। जिसमें महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज के 6 छात्र खिलाडियों द्वारा उमेश गढ़िया कक्षा 12, करण कुमार कक्षा 11 द्वारा स्वर्ण पदक तथा धीरज रावत व दीपक थापा कक्षा 10 द्वारा रजत पदक जीता गया। प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज राजेश मंमगाई व बाक्सिंग प्रशिक्षक कुमारी शिखा चन्द एवं स्पोर्टस काॅलेज परिवार द्वारा छात्र खिलाडियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई एवं शुभकामनांए दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.