देहरादून/छत्तीसगढ़
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की “केंद्रीय चुनाव समिति” (CEC) के सदस्य, ‘छत्तीसगढ़’ विधानसभा चुनाव के वरिष्ठ पर्यवेक्षक, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष व विधायक ‘चकराता’ (उत्तराखंड) प्रीतम सिंह ने शुक्रवार को राजीव भवन, जिला कमेटी कार्यालय, रायपुर, छतीसगढ़ में रायपुर शहर की विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के विधायकगण, पूर्व विधायकगण व पार्टी पदाधिकारीगणों की बैठक को संबोधित किया।
प्रीतम ने सभी कांग्रेसजनों से आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की नीतियों तथा प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं का आमजन के बीच प्रचार-प्रसार करने और भाजपा की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने का आह्वान किया।
इस दौरान अध्यक्ष शहर कांग्रेस गिरीश दुबे , रायपुर शहर (पश्चिम) से विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर शहर (उत्तर) से विधायक कुलदीप जुनेजा , मदन तालेड़ा व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन रहे मौजूद।