लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को हुई मतगणना संपन्न,19 अप्रैल से 4 जून तक लम्बी अवधि के बीच स्ट्रांग रूम की भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्लान प्रदेश पुलिस ने तैयार किया था – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को हुई मतगणना संपन्न,19 अप्रैल से 4 जून तक लम्बी अवधि के बीच स्ट्रांग रूम की भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्लान प्रदेश पुलिस ने तैयार किया था

देहरादून

नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक पी/एम एवं प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड/नोडल अधिकारी सी0ए0पी0एफ0 द्वारा बताया गया कि सम्पूर्ण देश के साथ उत्तराखण्ड राज्य में भी लोक सभा की पांचो सीटों पर प्रथम चरण दिनांक 19-04-2024 को मतदान हुआ है। सम्पूर्ण प्रदेश में लोक सभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराया जाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था जिस हेतु उचित सुरक्षा प्लान तैयार कर सकुशल सम्पन्न कराया गया।

मंगलवार को लोक सभा निर्वाचन की मतगणना तिथि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत की गयी थी, 19 अप्रैल से 4 जून तक लम्बी अवधि के मध्य स्ट्रांग रूम की भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार किया गया था तथा मतगणना हेतु त्रिस्त्रीय सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार कर यातायात, बैरिकेडिंग, पार्किंग आदि सभी व्यवस्थायें नियत की गयी।

सम्पूर्ण प्रदेश में लगभग 4000 राज्य पुलिस बल, 10 कम्पनी स्टेट आर्मड पुलिस फोर्स एवं 5 कम्पनी केन्द्रीय सैनिक बल की नियुक्त की गयी थी, फलस्वरूप मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ लोक सभा निर्वाचन-2024 की मतगणना को सम्पूर्ण राज्य में सकुशल सम्पन्न कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.