मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर देहरादून,उत्तरकाशी,टिहरी,पिथौरागढ़ समेत कई जिलों के स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों में 24 जनवरी, शनिवार को छुट्टी की घोषणा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर देहरादून,उत्तरकाशी,टिहरी,पिथौरागढ़ समेत कई जिलों के स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों में 24 जनवरी, शनिवार को छुट्टी की घोषणा

देहरादून/पिथौरागढ़

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनज़र जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को शनिवार, 24 जनवरी 2026 को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं, ताकि विद्यार्थियों एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने स्कूलों में अवकाश किया घोषित पिथौरागढ़ ।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद में आए पर्यटकों (टूरिस्ट) से भी अपील की है कि वे ऊँचाई वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें तथा किसी भी प्रकार के जोखिम से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुरक्षा सर्वोपरि है और सभी लोग प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें।

डीएम उत्तरकाशी प्रशांत आर्य ने मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी और जिले में हो रही वर्षा एवं भारी बर्फबारी के चलते स्थिति का जायजा लेने लिए आपदा स्मार्ट कंट्रोल रूम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान जिलाधिकारी बर्फबारी को देखते हुए संवेदनशील स्थानों यथा सुक्कीटॉप, रॉडीटॉप, हर्षिल, चौरंगी, जरमोला, सांकरी आदि स्थानों की स्थिति को जाना तथा ऐसे स्थानों पर ऐतिहातन मार्ग से बर्फ हटाने के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने के इंतजाम करने के साथ ही रेनबसरो तथा ऐसे स्थानों में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी को लोगों के लिए खाद्य पदार्थों एवं अन्य रशद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल और टिहरी नितिका खंडेलवाल द्वारा भी मौसम विभाग की बर्फबारी और भारी बारिश की चेतावनी के चलते आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी कर दिए हैं।

हालांकि देर शाम बारिश और बर्फबारी बढ़ गई जिसके चलते संभवतः इस तरह प्रभावित और भी जिलो में स्कूलों और आंगनवाड़ी केंदों में अवकाश हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *