स्वतंत्रता दिवस, उत्तराखंड सभा पटियाला पंजाब द्वारा उतरांचली कल्चरल वैलपे सोसाइटी, पटियाला एवं परमार्थ सेवा समिति (रजि.) के सहयोग से हुआ संपन्न – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

स्वतंत्रता दिवस, उत्तराखंड सभा पटियाला पंजाब द्वारा उतरांचली कल्चरल वैलपे सोसाइटी, पटियाला एवं परमार्थ सेवा समिति (रजि.) के सहयोग से हुआ संपन्न

देहरादून/पटियाला

उत्तराखंड सभा पटियाला पंजाब द्वारा अपनी सहयोगी संस्थाओं, उतरांचली कल्चरल वैलपे सोसाइटी (रजि.) पटियाला एवं परमार्थ सेवा समिति (रजि.) पटियाला के अति विशिष्ट सहयोग से स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।

उत्तराखंड धर्मशाला भवन एकता नगर पटियाला के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज लहराने की रस्म उत्तरांचली कल्चरल एवं वैलफेयर सोसाइटी के प्रधान रमेश भंडारी पंच ग्राम फलौली के कर कमलों द्वारा अदा की गयी।

इस अवसर पर, उतरांचली कल्चरल एवं वैलफेयर सोसाइटी (रजि), पटियाला द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब जरूरत मंद परिवारों की मदद हेतु आई विनय पत्रों के आधार पर हर महीने जरूरतमंद परिवार राशन देने की शुरुआत यथा शक्ति की गयी। इस अवसर पर पांच जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया।

परमार्थ सेवा समिति के सहयोग से बाल कलाकारों द्वारा अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति के प्रदर्शन के साथ उत्तराखंड संस्कृति पर अधारित लोक कला और देश भक्ति पर आधारित प्रस्तुति की गई।

भगत सिंह भंडारी महासचिव उत्तराखंड सभा पटियाला द्वारा देश की खातिर कुर्बान हुए बलिदानियों व देश के शहीदों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

वहीं वर्तमान में, उत्तराखंड में व देश के अन्य हिस्सों में वर्षा से आई आपदा के कारण जान गवाने वाले लोगों की आत्मा शांति हेतु भी मौन प्रार्थना की गई। वर्षा- बाढ़ प्रभावित राज्यों की सम्बंधित सरकारों, उत्तराखंड सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों की म पुनर्वास हेतु किये जा रहे प्रयासों की भी अपने शब्दों में सराहना गयी। वहीं हाल ही में भारतीय सेना द्वारा चलाए आप्रेशन सिन्दूर की कामयाबी हेतु भारतीय सेना की भी सराहना की गई जिन्होने देश के दुश्मनों को सबक सिखाने के स देश की जनता व अपने देश को सुरक्षित भी रखा।

समारोह में अन्य मुख्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे जिनमें एस त्यागी (प्रधान) अखंड परमधाम जन सेवा समिति, सरजीवन शर्मा, ओम् प्रकाश शर्मा ब्लाक प्रथान आम आदमी पार्टी, त्यागी (उप प्रधान) पटियाला सरकल नारको सैल सैल, रोशनी देवी नेगी, (प्रधान) सुनीता देवी (सचिव) पूर्णि देवी, जया दुर्गा महिला संकीर्तन मंडली, माधो सिंह बिष्ट, आरती देवी बिष्ट (महासचिव) सुरेन्द्र सिंह, परमार्थ सेवा समिति, छोटू (सचिव) सेवा समिति पटियाला, राजेन्द्र सिंह पंवार (महासचिव) उत्तरांचली कल्चरल एवं वैलफेयर सोसाइटी पटियाला, भगत भंडारी (महासचिव) सरोप सिंह रावत (मुख्य सलाहकार) उत्तराखंड सभा पटियाला, गोबिंद सिंह नेगी, उतम सिंह रमोला, सिंह रमोला, वीर सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह नेगी, जसपाल सिंह, प्रताप सिंह बिष्ट, इत्यादि सदस्यों व क्षेत्र के निवासियों ने हिस्सा लिया।

इसके उपरांत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सभी में मिष्ठान वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.