भारतीय राजदूत नमृता एस० कुमार स्लोवेनिया एवं विराज सिंह, तजिकिस्तान ने महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज में भ्रमण कर विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार से भेंट की – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भारतीय राजदूत नमृता एस० कुमार स्लोवेनिया एवं विराज सिंह, तजिकिस्तान ने महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज में भ्रमण कर विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार से भेंट की

देहरादून

 

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून परिसर में आज नमृता एस० कुमार भारतीय राजदूत स्लोवेनिया एवं विराज सिंह, भारतीय राजदूत ताजिकिस्तान द्वारा भ्रमण कर विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार से भेंट वार्ता की गई। स्पोर्ट्स कॉलेज में खेल अवस्थापनाओं के सजृन, खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय खेलों के आयोजन हेतु हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान महानुभवों द्वारा कॉलेज के छात्र खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के साथ भेंट कर खेल प्रशिक्षण योजनाओं एवं आगामी प्रतियोगिताओं हेतु की जा रही तैयारी की जानकारी प्राप्त की इसके अतिरिक्त राजीव गाधी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भी भ्रमण किया गया।

 

इस अवसर पर जी०एस० रावत, निदेशक खेल, एस० के० सार्की, संयुक्त निदेशक खेल, नीरज गुप्ता सहायक निदेशक युवा कल्याण विभाग, राजेश मंमगाई प्रधानाध्यापक महाराणा प्रतपा स्पोटर्स कालेज, श्रीमती शैवाली गुरंग जिला क्रीडा अधिकारी देहरादून अनुप बिष्ट, उपक्रीडा अधिकारी /दोणाचारी अवार्डी, प्रदीप कौशल, खेल प्रभारी एवं समस्त प्रशिक्षक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *