भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने 40 वें राष्ट्रीय अधिवेशन मे महेन्द्र सिंह को दलित समाज के उत्थान हेतु दिया डॉ अम्बेडकर विशिष्ट सेवा राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित

देहरादून

भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा अपने 40 वें राष्ट्रीय अधिवेशन मे ऋषिकेश निवासी महेन्द्र सिंह, सेवानिवृत्त अधिकारी, विद्युत विभाग को,डॉ अम्बेडकर विशिष्ट सेवा हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

यह पुरस्कार उनके दलित समाज के उत्थान, शिक्षा और सम्मान के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर महेंद्र सिंह ने बताया कि उनके लिए यह एक गर्व का क्षण है और इस पुरस्कार के लिए उन लोगों भी बधाई देनी चाहिए जिनकी वजह से आज मुझको ये मुकाम हासिल हुआ।इससे मेरा हौंसला बढ़ा है और मैं लोगों की सेवा करने के लिए पुनः नए जोश खरोश के साथ काम करूंगा और बाबा आंबेडकर के नाम को और भी आगे ले जाने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर मैं अपने परिवार और अपनी सहयोगी टीम को भी बधाई शेयर करना चाहूंगा जो मेरे साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर दिन रात जनता की सेवा में मेरा साथ देती रही है।

बताते चलें कि यह पुरस्कार दिल्ली में पंचशील आश्रम, झरोदा बुराड़ी में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमनाक्षर द्वारा प्रशस्ति पत्र और मिमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यहां उल्लेखनीय है कि इस अकादमी के संस्थापक डॉ बाबू जगजीवन राम भूतपूर्व उप प्रधान मंत्री थे और मुख्य संरक्षक डॉ ए.पद्मनाबन, सुशील,कुमार शिंदे, डॉ सत्य नारायण जटिया और श्री संघ प्रिय गौतम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.