देहरादून
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक द्वारा राज्य के संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा।
कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाली, संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण एवं समान वेतन दिए जाने, प्रदेश के सभी सरकारी और अर्ध सरकारी निकाय संस्थानों में रिक्त पदों पर प्रदेश के युवाओं को नियुक्ति प्रदान करने, अंकिता भंडारी केस व भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने, विभिन्न जनपदों के सिडकुल के विभिन्न उद्योगों से निकाले गए श्रमिकों की बहाली किए जाने, आंगनवाड़ी आशा भोजन माता कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मी घोषित करने अथवा राज्य कर्मियों के समकक्ष का वेतन भत्ते दिए जाने सहित बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने जैसी मांगों को लेकर
प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास का घेराव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश भर के इंटक कार्यकर्ताओं के साथ सभी लोग इंटक के प्रदेश प्रभारी और पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर हीरा सिंह बिष्ट के नेतृत्व में सीएम आवास कूच करेंगे।
सभी इंटक कार्यकर्ताओं को कांग्रेस भवन में 8 अप्रैल की सुबह 1130 bje पहुंचने के लिए कहा गया है।